जांजगीर-नैला स्टेशन परिसर के सामने से लगभग 40 अवैध कब्जे हटाए गए

      रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे परिक्षेत्र में अनाधिकृत तरीके से लगाये गए ठेलों, दुकानों को हटाकर रोड में बेहतर आवागमन सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर सरकुलेटिंग क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से लगाये गये दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में मंडल के जांजगीर-नैला स्टेशन के सामने रेलवे परिक्षेत्र पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध दुकाने लगाकर व्यापार किया जा रहा था। जिसके कारण स्टेशन परिसर की सौंदर्यता खराब हो रही थी साथ ही साथ यात्रियों को आवागमन हेतु परेशानियों का सामना करना पडता था। साथ ही आसपास गंदगी का माहौल बना रहता था।

3 अक्टूबर 2019 को जांजगीर-नैला स्टेशन के सामने लगभग 40 अवैध ठेले एवं दुकानों को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस.चैहान एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आर.के.शुक्ला के मार्गदर्शन में सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री एस.के.दास के नेतृृत्व में आरपीएफ पोस्ट चांपा प्रभारी उपनिरीक्षक श्री बिसेन सिंह व टीम एवं एसडीएम चांपा श्री के.एस.पैकरा, तहसील जांजगीर श्री प्रकाश साहू, सीएमओ श्री मनोज सिंह, टीआई जांजगीर श्री विनोद मंडावी एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से हटाया गया। इस दौरान सभी दुकान संचालकों को दुबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई।उपरोक्त अतिक्रमण के हटने से स्टेशन परिसर की सौन्दर्यता बरकरार रहेगी साथ ही यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा सुनिश्चित होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!