May 6, 2024

दो वर्षों से नगर निगम ने नहीं किया है बिजली बिल का भुगतान


बिलासपुर. स्मार्ट सिटी बिलासपुर में नगर निगम के रवैये से बिजली विभाग के अधिकारी परेशान हैं, दो सालों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। लगभग 65 करोड़ रूपये के ऊपर का भुगतान अटका हुआ है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी बिल भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है। लंबित भुगतान के अलावा कई जगह अवैध कनेक्शन के माध्यम से पंप हाउस का संचालन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय समय पर अवैध कनेक्शन की जांच की जाती है और जो कनेक्शन अवैध पाया जाता है उसे ठीक करने को कहा जाता है।


नगर निगम द्वारा लगातार दो वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते  65 करोड़ 59 लाख रूपया बकाया हैै। बिजली विभाग द्वारा नगर निगम बिलासपुर को लगभग 400 कनेक्शन दिये गये हैं। इनमें प्रमुख रूप से लखीराम आडिटोरियम, स्वीमिंग पुल, वाटर वाल सहित निगम कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिजली विभाग के अफसरों ने अंदेशा जाहिर करते हुए जहां-जहां अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा है उनकी सबकी पूरी लिस्ट मांगी गई है। इसी तरह केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कार्यालयों मेें भी लगभग दो करोड़ रूपये बकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों के सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल
Next post अमितेश राय को मिला सूरजपुर का प्रभार
error: Content is protected !!