जानिए रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के AUS जाने को लेकर रवि शास्त्री ने क्या कहा


सिडनी. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और इशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पर हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने हालांकि अभी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है.

ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन को देखते हुए अगर वे सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया-ए खिलाफ 6 से 8 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. शास्त्री ने कहा, ‘ये पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वो ये देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने आराम की जरूरत है क्योंकि आप ज्यादा लंबे वक्त तक आराम भी नहीं कर सकते है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको अगले 3 या 4 दिनों में फ्लाइट में होना होगा. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो ये मुश्किल होगा.’ शास्त्री ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक पर कब तक रहेगा. उन्होंने कहा, ‘अगर उसे लंबे वक्त तक आराम करना पड़ा तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि आपको क्वारंटीन को भी ध्यान में रखना है.’ रोहित ने कहा था कि वह एनसीए में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग कर रहे है.

शास्त्री ने कहा , ‘‘ईशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है। आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे। जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट श्रृंखला में खेलना है, तो उसे अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी। नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा।’’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!