‘जिन्न’ दिखाकर डॉक्टर को 31 लाख में बेच दिया ‘अलादीन का चिराग’!


नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के मेरठ से पुलिस ने एक डॉक्टर से ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने लंदन से आए डॉक्टर को अलादीन का चिराग बताकर 31 का एक लैंप बेच दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर एलए खान की शिकायत पर चिराग बेचकर ठगी करने वाले इकरामुद्दीन और अनीस को गिरफ्तार किया है. पीड़ित डॉक्टर एलए खान ने 25 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि कैसे इकरामुद्दीन और अनीस ने उन्हें कुछ जादू टोना कर जाल में फंसाया और उनसे 31 लाख रुपये लूट लिए.

नकली था अलादीन का चिराग और जिन्न
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर को अपने झांसे में लेने के लिए दोनों ठगों ने अपनी तंत्र विद्या से चिराग रगड़कर जिन्न को बुलाया जिसके बाद डॉ. एलए खान को यकीन हो गया और उन्होंने तुरंत इस लैंप को अलादीन का चिराग समझकर खरीद लिया. लेकिन बाद में पता चला कि चिराग रगड़ने से कोई असली जिन्न नहीं आया बल्कि वो नकली था. बकौल डॉक्टर ठगों के चिराग रगड़ने से जो जिन्न प्रकट हुआ था उसने अरबी कहानियों की तरह पोशाक पहन रखी थी. हालांकि बाद में डॉक्टर को अहसास हुआ कि जिसे उसके सामने पेश किया गया, वह कोई जिन्न नहीं था.

इस तरह ठगों के जाल में फंसा डॉक्टर
डॉक्टर के अनुसार, वह दोनों युवकों से पहली बार उनकी बीमार मां का इलाज करने के लिए मिला था. इसके बाद डॉक्टर अक्सर उनके घर इलाज के लिए जाने लगा. यह सिलसिला करीब एक महीने तक चला. युवकों ने उन्हें बताया कि वो एक बाबा को जानते हैं, जिसका उनके घर अक्सर आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने बहला-फुसलाकर उस तांत्रिक से मिलने के लिए डॉक्टर को राजी कर लिया.

डॉक्टर ने डाउन पेमेंट के तौर पर दिए थे 31 लाख रुपए
ठगी करने वाले दोनों युवकों ने डॉक्टर से कहा कि तांत्रिक के पास एक जादुई चिराग है जिसे वह 1.5 करोड़ रुपये में बेचना चाहते हैं. डॉक्टर को यकीन हो गया और उसने तांत्रकि को डाउन पेमेंट के तौर पर 31 लाख रुपए दे दिए. युवकों ने दावा किया कि यह चिराग दौलत-शोहरत और बेहतर सेहत का पैगाम लेकर आएगा. इसे अलादीन का चिराग बताकर डॉक्टर को बेच दिया गया. इसी दौरान ठगों ने चिराग को रगड़ा और किसी दूसरे व्यक्ति को पोषाक पहनकर ‘जिन्न’ के तौर पर पेश किया जिसमें कोई शक्ति ही नहीं थी.

ठगों ने कई परिवारों को दिया झांसा
बताया जा रहा है कि इन ठगों का शिकार सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि इन्होंने कई परिवारों को इसी तरह अपने जंजाल में फंसाया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार किया और सुनहरे रंग का चिराग भी बरामद किया. मेरठ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अमित राय ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने इसी तरह से कई और लोगों को ठगा है. तंत्र विद्या के जाल में भी तमाम परिवारों को फंसाया है. पुलिस इस मामले में अभी एक महिला की भी तलाश कर रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!