जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार द्वारा कॉलेजों में एडमिशन की तारीख बढ़ाने के निर्णय का किया स्वागत

File Photo

बिलासपुर. राज्य सरकार ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसके बाद भी विद्यार्थी 31 सितंबर तक कुलपति के अनुमति से कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे ।उच्च शिक्षा विभाग ने कुल सचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।मालूम हो कि पूर्व में   प्रवेश की तारीख 31 अगस्त तक प्राचार्य स्वयं और 15 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से कॉलेजों में प्रवेश का आदेश था।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष   विजय केशरवानी ने कोरोना संक्रमण तथा मौजुदा विषम परिस्थितियों को देखते हुए अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि को 14 सितंबर से और आगे बढ़ाने की मांग की थी।

तब उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय के द्वारा उससे संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए 14 सितंबर को अंतिम तिथि के रूप में घोषित किया गया।। जबकि व्यावहारिक रूप में अगर देखा जाए तो प्रवेश की अंतिम तिथि 14 सितंबर को और आगे बढ़ाया जाना चाहिए। श्री केशरवानी ने कहा था कि कोरोना संक्रमण और उसके मद्देनजर लागू हुए लंबे लॉकडाउन के चलते अभी अनेक विषयों एवं कक्षाओं की परीक्षाएं बाकी हैं। वहीं अनेक विषयों तथा कक्षाओं के छात्र छात्राओं को अभी तक उनके रिजल्ट भी प्राप्त नहीं हुए हैं। शायद यही वजह है कि 14 सितंबर की अंतिम तिथि को मात्र 1 दिन बचा होने के बावजूद विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कालेजों में मात्र 20 से 25 प्रतिशत सीटें ही भरी जा सकी थी ।
इसका सीधा मतलब यह है कि विभिन्न कक्षाओं में  अधिकांश विद्यार्थी  प्रवेश नहीं ले पाए हैं। इसे देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अटल विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह किया है कि वे विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में 14 सितंबर को तय प्रवेश की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ाने का निर्णय लें। जिससे सभी संबद्ध कालेजों में रिक्त पड़ी सीटें (छात्रों के प्रवेश के जरिए) भरी जा सकें। वहीं ऐसा करने पर कॉलेजों की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं को भी राहत और सहूलियत होगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि विश्वविद्यालय के कुलपति इस मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि को 14 सितंबर से आगे बढ़ाने का निर्णय जरूर लेंगे। अब, शासन ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया है। जिसका जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए छात्र ही अपने लिए इस निर्णय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!