जिला खेल परिसर में किया गया बैडमिंटन पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर एवम भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित किया गया है। इस आयोजन में लगभग 41 विश्वविद्यालय की टीमें बिलासपुर पहुंच चुकी है और बाकी बची हुई टीम आज रात तक पहुचने की संभावना है विभिन्न विश्वविद्यालय से लगभग 205 छात्र व 80कोच मैनेजर प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच चुके हैं प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे से हुआ उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एस. आर. कमलेश अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर एवम संरक्षक कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा ,विशिष्ट अतिथि श्री संजय दुबे चैयरमेन cmd कॉलेज एवम डॉ संजय सिंह प्राचार्य cmd college bilaspur उपस्थित थे कार्यकम का शुभारंभ श्री सौमित्र तिवारी आयोजन सचिव ने स्वागत भाषण के साथ किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ बसंत अंचल द्वारा किया गया।विभिन्न समितियों के समन्वयक डॉ अजय सिंह,डॉ एम. एल.चंद्राकर ,श्री किशन कैथवास ,डॉ अजय मिश्रा, डॉ. आलोक शर्मा,श्री सतीश गोयल,श्री देवेंद्र सन्नड , डॉ उल्लास भुरंगी ,डॉ अजय यादव ,श्री शेख फ़ाजु ,श्री यशंवत पटेल ,श्री गौरव साहू ,श्री जीतेंद्र गुप्ता , मोनिका पाठक ,डॉ शेख साहिद ,नवाब खान ,तौशिफ खान,विकास शर्मा उपस्थित थे।
आज के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे।
आज का उद्घाटन मैच अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर और सीएसवीटीयू भिलाई के बीच खेला गया जिसमें सीएसवीटीयू भिलाई ने 3-0 से यह मैच जीत लिया
आज का दूसरा मैच मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर और तेजपुर यूनिवर्सिटी के बीच खेला जाना था किंतु मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर नहीं आई इसलिए तेजपुर यूनिवर्सिटी असाम को वाक ओवर दे दिया गया।
आज का तीसरा मैच असाम यूनिवर्सिटी और आईजीएनटीयू अमरकंटक के बीच खेला गया जिसमें असाम यूनिवर्सिटी ने 3-0 से यह मैच जीत लिया।
आज का चौथा मैच जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता और उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के बीच खेला गया जिसमें उत्कल यूनिवर्सिटी ने 3-2 से यह मैच जीत लिया।
आज का पांचवा मैच विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग और रांची यूनिवर्सिटी रांची के बीच खेला गया जिसमें रांची यूनिवर्सिटी ने 3-2 से यह मैच जीत लिया।