May 9, 2024

कबाड़ से जुगाड़ मेला का आयोजन में शिक्षकों का उत्साह

बिलासपुर. संकुल तिफरा में कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत FLN-TLM मेला का हुआ आयोजन , सिखने और सिखाने के बेहतर तरीके जिससे बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाया जाये इसके लिए शिक्षको द्वारा अपनाया गया विभिन्न गतिविधियों को आज मेला में रखा गया और इसकी उपयोगिता को बताने का प्रयास किया गया। सभी शिक्षकों की मेहनत साफ साफ दिखाई दे रही थी जिसका अतिथियों और निर्णायक मंडल ने निरक्षण किया और तिफरा प्राथमिक शाला और आर्या कालोनी प्राथमिक शाला क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे और परसदा तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह मिडिल स्कूल तिफरा प्रथम और परसदा द्वितीय स्थान पर रहे।अतिथीयो ने सभी शिक्षकों का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दीं , कार्यक्रम का संचालन जय कौशिक व्याख्याता तिफरा द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छाया विधायक बिल्हा राजेन्द्र शुक्ला जी मंडी अध्यक्ष बिलासपुर , विकास खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर सिंह राठौड़ जी,युआरसी क्रांति साहू, संकुल प्रभारी प्राचार्या श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय, रंजीत बनर्जी, रामकुमार सोनी, प्रधानपाठक तिफरा लखन लाल मरावी जी, परसदा प्रभारी प्रधान पाठिका प्रभारी क्रांति रेडी एवं  तिफरा प्राथमिक प्रधान पाठिका श्रीमती रईसा बेगम , आर्य कॉलोनी श्रीमती विजयलक्ष्मी पाठक , यदुनंदन नगर श्रीमती जोसेफीन एक्का ,कोरिया पारा प्रधान पाठक, श्रीमती ललिता खरगवान मैडम , नयापारा परसदा श्याम नारायण पांडे परसदा प्रभारी प्रधान पाठक प्रवीण दुबे का सहित सभी स्कूल के प्रधानपाठक एवं संकुल केन्द्र तिफरा के शिक्षक ,शिक्षिकाओं बड़ी संख्या में भाग लिया सहित  उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक सुनील कुमार पांडे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सोहैल खालिक बने एनएसयूआई प्रदेश महासचिव
Next post 96 रेलवे टिकट दलाल गिरफ्तार 53 लाख के टिकट जब्त
error: Content is protected !!