जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने वृक्षारोपण कर सुरक्षित रखने का लिया संकल्प


बिलासपुर. प्रदेश के साथ ही बिलासपुर में भी हरियर अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। निजी प्रयास के साथ ही शासन स्तर पर आयोजित हो रहे पौधरोपण अभियान में जनप्रतिनिधि बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं। साथ ही जनसमुदाय के बीच उनके साथ सामूहिक रूप से पौधों को बचाने की शपथ भी ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत संभापति अंकित गौरहा और बेलतरा विधायक रजनीश सिंह विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पौधरोपण को उत्साहित कर रहे हैं। गांव पंचायत से लेकर जनपद पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में पौधरोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों को पौधे की उपयोगिता की जानकारी भी दे रहे हैं।  एक दिन पहले विधायक श्री रजनीश सिंह एवं जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पौंसरा और खैरा ग्राम पंचायत में पौधरोपण किया। दोनों ही जगह स्थानीय लोगों ने भी पौधरोपण का संकल्प लिया।पौधरोपण अभियान के दौरान दोनों जगह उपस्थित ग्रामीणों के बीच अंकित ने कहा कि हमारा देश अनंत काल से प्रकृति पूजक रहा है। हमारे आचार विचार में पेड़ों का अहम स्थान है। हमें पीपल से प्राणवायु,नीम से अनेक औषधियां और स्वास्थ्य लाभ और आंवला के  आयुर्वेदिक महत्व को देखते हुए हम पीपल नीम और आंवला तीनों वृक्षों की पूजा करते हैं। फल वाले पौधों को हमारी परंपरा में  संतान की तरह माना जाता है। लेकिन दुख की बात है कि पढ़े लिखे होने के बाद भी आज तक हम नहीं जान पाए कि पेड़ पौधों से हमारी एक एक एक सांस है।फिर भी हम उसे काट रहे हैं।  ग्राम पंचायत खैरा और पौंसरा में पौधरोपण अभियान के दौरान अंकित गौरहा विधायक रजनीश सिंह के साथ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीआर वर्मा,संतोष अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान अंकित ,रजनीश सिंह और वर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ पेड़ पौधों को बचाने का संकल्प लिया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधि और सरपंचों ने एलान किया कि ग्राम पंचायत के सभी गांवों में पचास-पचास पौधे ना केवल रोपेंगे। बल्कि सभी पौधों का परिवार के सदस्यों की तरह संरक्षण भी करेंगे। इस वृक्षारोपण अभियान मे जनपद सदस्य ज्योति रवि बघेल,जनपद सदस्य आरती पटेल,पौंसरा सरपंच विजयालक्ष्मी पटेल, खैरा सरपंच लक्ष्मीनारायण कोहली, सचिन धीवर, रितेश शर्मा, रामफल सूर्यवंशी, अभिषेक धीवर, राजू सिंह, मोहन गौरहा, सुरेश मंजारे उपस्थित रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!