जिला प्रशासन ने दी राजधानी एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों के लिये ई-पास की सुविधा

बिलासपुर. नई दिल्ली से बिलासपुर 17 मई आने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को ई पास की सुविधा दी जा रही है। जिला प्रशासन की इस पहल से अब यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के पश्चात पास के लिये  कतार लगाकर फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पिछली बार राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस से नई दिल्ली से बिलासपुर आने वाले यात्री जो अन्य जिलों के थे उन्हें जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन में ही काउन्टर बनाकर मैनुअल पास जारी किया गया था। यात्रियों ने इस सुविधा की सराहना की थी किन्तु इसमें लगने वाले समय को देखते हुए अब ई पास की सुविधा दी जा रही है। इसके लिये यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सीजी कोविड-19 ई पास एप डाउनलोड करना होगा। यात्री इस एप में मांगी गई जानकारी भरकर ई पास के लिए ट्रेन में ही बैठे-बैठे आवेदन जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में सभी यात्रियों को बल्क एसएसएस भेजकर गूगल एप का लिंक भी दे दिया गया है।
सैनेटाइजेशन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर भी छीटें पड़े, जिला प्रशासन ने जांच कर उचित कार्रवाई करने कहा : तिफरा बस स्टैंड में सैनेटाइजेशन के दौरान वहां रुके प्रवासी मजदूरों पर सैनेटाइजर के छींटे पड़ गये थे। जिला प्रशासन ने इसे तुरंत संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त को जांच एवं उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय ने बताया कि कल दोपहर क़रीब 300 मजदूर तिफरा बस स्टैंड में आए जिन्हें खाना खिलाकर बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके बाद वहां कुछ मजदूर रुके हुए थे। नगर-निगम के स्वच्छता प्रभारी द्वारा तिफरा बस स्टैंड परिसर को सैनेटाइज कराया जा रहा था। वहां बैठे मजदूरों को परिसर से अलग बैठने के लिए कहा गया लेकिन वे मजदूर अपने सामान के साथ वहीं बैठे रहे। स्वच्छता प्रभारी का कहना है कि प्रेशर मशीन से छिड़काव के कारण भूलवश कुछ पानी मजदूरों के सामान की तरफ चला गया। इस पर तत्काल उन्हें वहां से हटाया गया । आयुक्त ने इस सम्बन्ध में वहां उपस्थित एक मजदूर से बात की तो उन्होंने भी कहा कि भूलवश कुछ पानी उनकी तरफ पड़ गया था। इससे उनका सामान थोड़ा गीला हो गया, जिसे सुखाकर हम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। यह कार्य जान-बूझकर नहीं किया गया तथा हमें कोई भी परेशानी नहीं हुई।  आयुक्त ने कहा कि इस सम्बन्ध में और जांच की जा रही है। अगर जानबूझकर लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!