May 17, 2024

मुख्यमंत्री विकास कौशल योजना ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी एवं आत्मनिर्भर बना रही हैं – अटल 

अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री विकास कौशल योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया

बिलासपुर.  अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं युवा विकास एवं जनकल्याण संस्था रतनपुर द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षणार्थियों का प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम दिनांक 10 अगस्त 2023 को महामाया मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, विशिष्ट अतिथि अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद जायसवाल उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कौशल विकास योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत ग्रामीण या पढ़ाई से दूर हो चुके युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें रोजगारोन्मुखी एवं आत्मनिर्भर बना रही हैं। हर बच्चे में कोई न कोई हुनर होता हैं, वे अपने स्वेेच्छा के चयन किये हुए कार्य को करे और आत्मनिर्भर बने। विभिन्न ट्रेडों में समाज की आवश्यकता के अनुसार छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने सभी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। अभय नारायण राय ने इस अवसर पर कहा कि छ.ग. कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिये अनेक योजनाएं संचालित किये जा रहे हैं। आवश्यकता है कि युवक इन योजनाओं का लाभ उठाये।
इस अवसर पर ओम पाण्डेय प्राचार्य लवली हुड कालेज, उमाकांत पटेल सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण, श्रीकांत झा प्रबंधक, अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र रतनपुर, लक्ष्मी वर्मा, अध्यक्ष, युवा विकास एवं जनकल्याण संस्था रतनपुर एवं शीतल जायसवाल, पुष्पकांत, मदन कहरा, दामोदर क्षत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अतिथियों द्वारा अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, युवा विकास एवं जनकल्याण रतनपुर को आयोजन के लिये बधाई दी।
अटल श्रीवास्तव आज रतनपुर के दौरे पर रहे प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात मुशे खां बाबा के मजार पर पहुंचकर चादर पोशी की प्रदेश के अमन चैन के लिए दुआ मांगी। उक्त अवसर पर अटल श्रीवास्तव, अभय नारायण राय, दुलारे भाई, शेरू असलम का मजार कमेटी के साथियों ने सम्मान किया एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से अटल श्रीवास्तव द्वारा मजार स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। उक्त अवसर पर रतनपुर के नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने जिलाधीश से चर्चा की
Next post पशुओं को सड़क से दूर रखने जारी अभियान की कमिश्नर कुंजाम ने की समीक्षा
error: Content is protected !!