जिला प्रशासन ने सागर के व्यापारियों को कोटा स्थित अग्रसेन भवन में ठहराया
बिलासपुर. कवर्धा में होने वाले भोरमदेव महोत्सव में शामिल होने आए व्यापारी अपने परिवार सहित करगी रोड कोटा में फंसे हुए थे. जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा कोटा स्थित अग्रसेन भवन में ठहराया गया है तथा उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है. प्रशासन व्यापारियों को परिवार समेत मध्यप्रदेश भेजने की व्यवस्था में जुटी हुई है. मालूम हो कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में र हने वाला रिंकू अपने परिवार सहित भोरमदेव महोत्सव में व्यापार के सिलसिले में आया हुआ था. लेकिन लाॅक डाउन होने के कारण पूरा परिवार करगी रोड रेलवे स्टेशन में अस्थायी आशियाना बनाकर रह रहा था. जिसकी जानकारी कोटा नगर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस व प्रशासन को हुई. कोटा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ प्रशिक्षु आईएस देवेश धु्रव, एसडीएम कोटा आनंद रूप तिवारी ने रिंकू व उनके साथ आए 24 सदस्यों का कोटा स्थित अग्रसेन भवन में अलग-अलग कमरों में ठहरने की व्यवस्था की. साथ सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई.