May 10, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे फर्जी वाड़े की जांच होनी चाहिए : अमर अग्रवाल

बिलासपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे फर्जी वाड़े की जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के गरीबों के लिए जिनके कच्चे मकान हैं उन्हें 2022 तक पक्के मकान बनाकर देना है, लेकिन दुर्भाग्य कहें कि छ.ग. की कांग्रेस नित भूपेश सरकार को इस योजना से कोई लेना देना नहीं है। जनता को जवाब देना होगा उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने फेसबुक लाइव अपनों से अपनी बात के दौरान कही।

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोना रोते हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है इससे स्पष्ट है कि केन्द्र सरकार की गरीबों के लिए लाई गयी महत्वपूर्ण योजना को जानबुझकर रोका गया है लाखों मकान नहीं बन पाये राज्य सरकार के उदासीनता एवं राज्यांश नहीं देने के कारण केन्द्र सरकार को आबंटित आठ लाख मकानों के राशि को वापस लेना पड़ा। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह वही भूपेश बघेल हैं जो चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे गुजरात माॅडल नहीं चलेगा अब देश में छ.ग. माॅडल चलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल के दौरान गरीबों के पक्के मकान के लिए नगरिय निकाय में चार हजार करोड़ का ऋण लेकर 2022 तक गरीबों को पक्का मकान देंगे, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार गरीबों के प्रति संवेदना नहीं है सरकार को मुझे रोष आता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे स्थानीय अखबार से जानकारी प्राप्त हुई कि गरीबों के लिए बने प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी फर्जीवाड़ा का खुलासा हो रहा है मुझे दुख है कि इस प्रकार के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं गरीबों के हकों को लुटा जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन को इसकी स्पष्ट जांच करानी चाहिए कि इस दलाली में कौन कौन शामिल है।

श्री अग्रवाल ने निगम प्रशासन से मांग की कि अभी तक गरीबों के लिए बनाये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण आबंटन एवं कितने बचे तथा कब तक गरीबों को आवास उपलब्ध हो पायेगा इसकी सारी जानकारी सार्वजनिक करना चाहिए। तथा अशोक नगर में बने मकानों की हालत जर्जर हो रहीं है उसका ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है। भाजपा शासन काल में तालापारा एवं कुदुदंड में प्रधानमंत्री आवास के लिए आबंटन हो चुका है आज तक इसका निर्माण क्यों प्रारंभ नहीं हुआ।

श्री अग्रवाल ने स्वच्छता पुरस्कार के लिए नगरी निकाय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, महापौर, अध्यक्ष एवं नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं कि विगत 3 वर्षों से स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि जब तत्कालिन भाजपा सरकार में मैं नगरीय निकाय मंत्री था तो उस समय इसकी शुरूआत प्रथम स्थान की हुई मैं स्वयं जाकर स्वच्छता का पुरस्कार राष्ट्रपति महोदय जी के हाथों से प्राप्त किया था।

श्री अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया कि आपने 3 वर्ष में स्वच्छता के लिए क्या क्या काम किया कितना रूप्या आबंटन किया यह सब जानकारी प्रदेश की जनता के सामने रखनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि भूपेश जी स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात विज्ञापनों में बडे बडे फोटो छपाये उसमें अगर 2 लाईन लिख देते कि पूर्व की भाजपा सरकार के किये कामों के चलते यह पुरस्कार हमें प्राप्त हो रहा है तो उनका बडप्पन होता। श्री अग्रवाल ने कहा कि विगत 7 वर्षों से केन्द्र की मोदी सरकार ने स्वच्छता माॅडल के लिए जो अभियान चलाया वो पूरी दुनियां ने देखा। डस्टबिन का आबंटन घर घर से कचरा उठाने का अभियान, कचरे का निपटारा ऐसे अनेक कामों के इस माॅडल दुनियां देख रही है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जब विपक्ष में थी तो 1 नवंबर से धान खरीदने का हल्ला मचाते थे लेकिन आज स्वयं सरकार में है तो दिसम्बर से धान क्यों खरीद रही है। प्रदेश के किसान विगत 2 वर्षों से महसुस कर रहें हैं कि राज्य सरकार धान खरीदी से भाग रही है। वहीं कहीं बारदाने का रोना रोती है अनेक अनेक प्रकार के बहाने कर रहीं है।

केन्द्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल में वैट कम कर देश वासियों को राहत दी जिसमें पेट्रोल में 5 रूप्ये डीजल में 10 रूप्ये के रेट कम हुए वहीं जब राज्य सरकार की पारी आई तो पेट्रोल में 70 पैसा और डीजल में 1 रूप्ये का कम किये यह उंट के मुंह में जीरा के बराबर है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं शहर के युवाओं को एवं नागरिकों तथा स्थानीय सांसद अरूण साव को बधाई देता हूं जिनकी मेहनत से बिलासपुर शहर हवाई सेवा से जुड़ा रहा सवाल इस एयरपोर्ट के 4 सी का लायसेंस के लिए एवं विस्तार के लिए जिससे कि अनेक प्लेन यहां से सीधे बड़े बड़े शहरों से जुड़ सके लेकिन रनवे की कमी की चलते यह काम रूका हुआ है मैं स्वयं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर 200 एकड़ जमीन की मांग की है जिससे कि बिलासपुर एयरपोर्ट का विस्तार एवं विकास हो सके जो जमीन चाहिए वह सेना की जमीन है। श्री अग्रवाल ने शहर के युवाओं एवं नागरिकों को राज्य सरकार से मंाग करनी चाहिए कि एयरपोर्ट के विस्तार एवं विकास के लिए एयरपोर्ट अथारिटी को सौंप देना चाहिए जिससे कि एयरपोर्ट का विकास तेजी से हो सके क्योंकि यह राज्य सरकार के बस की बात नहीं है।

इस मौके पर अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को संविधान दिवस की बधाई दी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मार्च तक गरीबों को अनाज दिये जाने की घोषणा का स्वागत किया असंगठित मजदूरों के लिए केन्द्र सरकार पांच सुरक्षा योजनाओं की सौगात दी है वहीं कृषि बिल वापस लेने के लिए किसानों के हित में स्वागतेय है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी को हम बधाई देते हैं। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर मुबंई बम कांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजली अर्पित की। स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता पुरस्कारों के लिए 67 निकायों को पुरस्कृत किया जाना गौरव पूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री को बधाई। 27 नवंबर को बिलासपुर में 44 वें रावत नाच महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव अंचल की पहचान बन चुका है। इस दौरान श्री अग्रवाल ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम अपनों से अपनी बात के तहत अपने फेसबुक मित्रों से रूबरू हुए तथा लोगों ने राज्य सरकार की नकामी के बारे में भी अपनी बातें शेयर की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरूण चौहान देहरादून में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे
Next post जीत फाउण्डेशन द्वारा सोनपुर में किया गया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!