जिला योजना समिति सदस्य के लिए फार्म भरे गये, कांग्रेस पदाधिकारी रहे उपस्थित


बिलासपुर. जिला पंचायत से जिला योजना समिति हेतु 11 सदस्य चुने जायेंगे नगर निगम बिलासपुर से 3 सदस्य चुने जायेंगे। नगर पालिका प्रतिनिधि हेतु 1 सदस्य चुने जायेगे और नगर पंचायत प्रतिनिधि हेतु एक सदस्य चुना जायेगा। उक्त सभी पदों हेतु आज जिला पंचायत सभा कक्ष एवं लखीराम आडिटोरियम में फार्म भरे गये। जिला पंचायत में कांग्रेस की ओर से 9 सदस्यों ने फार्म दाखिल किये गये जितेन्द्र पाण्डेय, राजेष्वर भार्गव, स्मृति त्रिलोक श्रीवास, शुभम पेन्ड्रो, जानकी सर्राटी, आनंद सिंह मरावी, किरण संतोष यादव, पुश्पेष्वरी अर्जुन तवंर, गोदावरी बाई कमल सेन, का फार्म दाखिल हुआ नगर निगम बिलासपुर में 2 सदस्यों ने फार्म दाखिल किया क्रमषः विष्णु यादव, श्याम पटेल नगर पालिका प्रतिनिधि हेतु कांग्रेस की ओर से रामगोपाल कहरा पार्षद रतनपुर एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि हेतु देवी सिंह ठाकुर पार्षद बोदरी ने फार्म दाखिल किया। फॉर्म दाखिल के दौरान जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, महापौर रामषरण यादव, जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी, षहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, षहर के संगठन पर्यवेक्षक महेश दुबे, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, लक्की यादव, अभिषेक सिंह, राजकुमार, तिवारी, राजेश शुक्ला, अजय यादव, पुश्पेन्द्र साहू, बजरंग बंजारे, मनिश गढ़ेवाल आदि उपस्थित थे। अभ्यर्थीयों के साथ उनके प्रस्ताव समर्थक भी शामिल रहे। जानकारी देते हुये अभयनारायण राय ने बताया जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने नगरपालिका प्रतिनिधि और नगर पंचायत प्रतिनिधि हेतु होने वाले मतदान के लिये कांग्रेस पार्षदों को विप जारी किया है कि कल पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें और समय से मतदान स्थल पहुंच जाये। उन्होंने जिला महामंत्री मुन्ना श्रीवास तखतपुर को समन्वय हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। चूँकि नगर निगम बिलासपुर में तीन ही पद है और तीन ही फॉर्म भरे गये है निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। उसी तरह जिला पंचायत में 11 पद है और 11 ही फॉर्म भरे गये है वहा भी निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान महापौर रामषरण यादव ने निर्वाचन को लेकर कहा कि निगम एवं जिला पंचायत में विकास को देखते हुए दोनों दलों ने सहमती बनती है तो यह अच्छी बात है। सहमती का सम्मान करते हुए हमने निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता चुना है। नगर पालिका और नगर पंचायत में एक-एक पद होने के कारण सहमति सम्भव नही थी इसीलिए वहा निर्वाचन द्वारा प्रतिनिधि चुने जाएंगे। अभयनारायण राय ने दावा किया नगर पंचायत एवं नगर पालिका में भी कांग्रेस के प्रतिनिधि चुनाव जीतेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!