May 8, 2024

ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान बॉडी वार्न कैमरा साथ रखे : एसपी


बिलासपुर. नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा  जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक स्थानीय बिलासागुडी में ली गई थी।बैठक में बिलासपुर पुलिस के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के साथ ही शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था के संचालन को और अधिक सुदृढ़ किए जाने निर्देशित किया गया है, जिसमें पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए यातायात के प्रत्येक थाना स्तर में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वालो पर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में ही मोटर व्हीकल एक्ट की चलानी कार्यवाही “बॉडी वार्न” कैमरे की सहायता से किए जाने प्रमुखता से निर्देश दिए गए।साथ ही दिनांक 7 जुलाई को प्रातः   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा शहर का भ्रमण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल से यातायात के प्रत्येक थाना क्षेत्र एवं वहां लगाए जाने वाले, ड्यूटी व्यवस्था, यातायात बल एवं अक्सर जाम लगने वाले पॉइंट व जाम का कारण एवं उससे बचाव तथा निकटवर्ती मार्गो से डायवर्सन की जानकारी भ्रमण के दौरान दी गई।आज उन्होंने यातायात सत्यम चौक,अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड,तेलीपारा रोड, कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, सीम्स देवकीनंदन चौक ,नेहरू चौक महामाया चौक ,सीपत चौक, अशोक नगर खमतराई बहतराई बसंत बिहार आरके नगर गुरुनानक चौक जगमल चौक गांधी , चौक तिराहा, पुराना बस स्टैंड से अग्रसेन चौक सत्यम चौक तक यातायात थाना क्षेत्र का भ्रमण किया।इस क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा ने साय 5:00 बजे यातायात कार्यालय, सत्यम चौक में यातायात पुलिस के राजपत्रित अधिकारी सहित  पांचो यातायात थाना प्रभारी की बैठक ली गई । जिसमें उन्होंने निरीक्षक एवं  राजपत्रित स्तर के अधिकारियों को बॉडी वार्न  कैमरे के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की चलानी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से कार्यवाही किए जाने तथा चेकिंग कार्यवाही का वीडियो कैमरे में सुरक्षित रखने को कहा, मोटर व्हीकल एक्ट की महत्वपूर्ण धाराओं जिसमें दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण होता है-धारा 185 अंतर्गत नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर एल्कोमीटर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नियमित कार्यवाही करने एवं प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किए जाने एवं समय-समय पर आउटर में राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षकों द्वारा ट्रक आदि भारी वाहन चालकों की भी नशे की हालत में वाहन चालको की जांच किए जाने , स्पीड रडार गन की सहायता से धारा 112, 183 तेज गति वाहनों पर भी नियमिय कार्यवाही के निर्देश दिए।इसी प्रकार यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वालों पर मोटर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए, अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अथवा माननीय न्यायालय पेश कर प्रकरण निराकृत कराएंगे। साथ ही पूर्व में की धाराओं के ऐसे उल्लंघन कर्ता , मालयान में सवारी परिवहन करना, रेड सिग्नल जम्पिंग , नशे की हालत में वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना पाए जाने पर नियमानुसार लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करते संबंधित का लाइसेंस निलंबन आदेश परिवहन विभाग से जारी कराए जाने कहा गया एवं इस वर्ष के प्रकरण जो परिवहन विभाग को भेजे गए हैं उन पर भी आगामी एक सप्ताह में लाइसेंस निलंबन हेतु आदेशित कराने के हेतु कहा गया ।09 ब्लैक स्पॉट की जानकारी लेकर  प्रत्येक ब्लैक स्पोर्ट का भ्रमण करते हुए चिन्हित स्थल दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की जानकारी लेकर संबंधित विभाग से संपर्क एवं समन्वय करते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय किए जाने को कहा गया साथ ही इन ब्लैक स्पोर्ट को नक्शे में चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया।बाजार परीक्षेत्र एवं प्रमुख व्यवसाय क्षेत्र के व्यापारी संघ की बैठक लेकर फुटपाथ एवं आम रास्तों पर सामान रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा समय-समय पर निगम अमले के साथ यातायात पुलिस को अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए , उन्होंने शहर की पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों की पार्किंग हेतु निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात  के सभी थाना प्रभारियों राजपत्रित अधिकारियों को बॉडी वर्न कैमरा आवंटित कर, उनके संचालन की जानकारी दी गई, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात के शासकीय वाहनों में स्पीड रडार गन, विथ प्रिंट माउंट किया गया ताकि मोटर व्हीकल एक्ट की प्रभावी कार्यवाही की जा सके।आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललिता मेहर ,निरीक्षक एस0 एक्का , अरविंद किशोर खालको, एन0आर0 सक्सेना, राकेश चौबे, बृजलाल भारद्वाज , उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे (रोड सेफ्टी सेल) सहित यातायात के अन्य यातायात के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकंडा थाना परिसर में भाजयुमो बेलतरा ने पौधारोपण किया
Next post Weight loss : रोज सुबह ‘जीरा पानी’ पीकर इस लड़की ने घटाया 20 किलो वजन, ये रहा पूरा सीक्रेट डाइट प्‍लान
error: Content is protected !!