जिला स्तरीय ऑनलाइन पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया


बिलासपुर.जिला ताइक्वांडो संघ बिलासपुर ने रविवार प्रथम जिला स्तरीय ऑनलाइन पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया। इसमें 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन के लिए गठित समिति में अध्यक्ष मनोज भिवगड़े और सचिव प्रदीप यादव थे।खिलाड़ियों ने ऑनलाइन वीडियो समिति के पास जमा कराया। अब समिति इन सभी विडियो को अंतरराष्ट्रीय रेफरी के पास स्क्रीनिंग के लिए भेजेगी। राज्य ताइक्वांडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि राज्य में पहली बार ऑनलाइन पुमसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ी अपने घर से पुमसे करते हुए वीडियो बनाकर राज्य संघ को भेजे। 45 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था इसमें से 40 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। यह प्रतियोगिता कोरोना महामारी के लाॅकडाउन के दौरान खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूझान लाने और खेल से जोड़े रखने के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उम्र के हिसाब से अंडर-10 वर्ष, अंडर-15 और 15 वर्ष से ऊपर बालक व बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें अंडर-10 वर्ष के खिलाड़ियों ने एक और दो पुमसे, अंडर-15 के खिलाड़ियों ने तीन, चार व पांच पुमसे और 15 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों को छह, सात और आठ पुमसे किए। इन खिलाड़ियों के बीच 24 पदक के लिए मुकाबला हुआ। अब इन वीडियो को अंतरराष्ट्रीय निर्णायकों के पास भेजा जाएगा। प्रतियोगिता के लिए दो अंतरराष्ट्रीय निर्णायक जयेस वेहलाल मुंबई और पीटर फर्नांडीस गोवा को नियुक्त किया गया है। श्री फर्नाडीस बालिका वर्ग के निर्णायक होंगे एवं श्री जयेश बालक वर्ग के निर्णायक होंगे।वे राज्य संघ से मिले वीडियो की स्क्रीनिंग कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान की घोषणा करेंगे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे।आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मनोज भिवगड़े ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान किये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!