जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम

बिलासपुर. लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 7 सितंबर को प्रातः 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से मुख्यमंत्री के साथ हेलीकाप्टर से रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे काॅलेज ग्राउण्ड तखतपुर पहुंचेंगे तथा दोपहर 12.15 बजे तक तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात हेलीकाप्टर द्वारा तखतपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे और दोपहर 12.45 बजे से 2 बजे तक खेल परिसर सरकंडा में आयोजित लोकार्पण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.10 बजे कृषि महाविद्यालय कोनी आयेंगे एवं दोपहर 3 बजे तक महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण एवं कृषकों से परिचर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे तक भोजन एवं आरक्षित समय रहेगा। कोनी से प्रस्थान कर दोपहर 3.40 बजे छत्तीसगढ़ भवन आयेंगे। वे सायं 4.50 बजे छत्तीसगढ़ भवन से प्रस्थान कर सायं 5 बजे सत्यम चैक बिलासपुर पहुंचेंगे और शाम 5.30 बजे तक शहीद विनोद चैबे प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात सायं 6 बजे ए.एस.फन सिरगिट्टी आयेंगे और शाम 7 बजे तक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 7 बजकर 5 मिनट पर सिरगिट्टी से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।