जिले के 28 समितियों में 7648.9 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण

बलरामपुर. कृषकों के लिए खरीफ वर्ष 2020 में 7648.9 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण जिले के 28 समिति केन्द्रों में किया गया है। कृषकों के लिए आगामी खरीफ मौसम में खेतों में उपयोग करने हेतु रासायनिक खाद यूरिया 3868.1 मेट्रिक टन, डीएपी 1568.5 मेट्रिक टन, एस.एस.पी. 168.3 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 17 मेट्रिक टन, इफ्को 2027 मेट्रिक टन का भण्डारण कर लिया गया है। जिले में अब तक कृषकों द्वारा 1871.4 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया जा चुका है।
विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समिति बलरामपुर में 283.3 मेट्रिक टन यूरिया, डीएपी 25 मेट्रिक टन, एसएसपी 8.2 मेट्रिक टन, इफ्को 30 मेट्रिक टन, तातापानी में 115.7 मेट्रिक टन यूरिया, 65 मेट्रिक टन डीएपी, 10.7 मेट्रिक टन एस.एस.पी., 155.9 मेट्रिक टन इफ्को, पस्ता में 167 मेट्रिक टन यूरिया, 93 मेट्रिक टन इफ्को, कपिलदेवपुर में 187.2 मेट्रिक टन यूरिया, 175 मेट्रिक टन डीएपी, 30 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सहकारी समिति के भवंरमाल 167.9 मेट्रिक टन यूरिया, 5 मेट्रिक टन एस.एस.पी, 50 मेट्रिक टन इफ्को, त्रिकुण्डा में 192.3 मेट्रिक टन यूरिया, 45 मेट्रिक टन डीएपी, 21.5 मेट्रिक टन इफ्को, रामचन्द्रपुर में 134.6 मेट्रिक टन यूरिया, 7.5 मेट्रिक टन डीएपी, 10 मेट्रिक टन एसएसपी, 15 मेट्रिक टन इफ्को, कामेश्वरनगर में 210.5 मेट्रिक टन यूरिया, 111 मेट्रिक टन डीएपी, 41 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड राजपुर के सहकारी समिति राजपुर में 131.9 मेट्रिक टन यूरिया, 27 मेट्रिक टन डीएपी,  0.2 मेट्रिक टन एसएसपी, 224 मेट्रिक टन इफ्को, बरियों में 91.6 मेट्रिक टन यूरिया, 11.7 मेट्रिक टन डीएपी, 120 मेट्रिक टन इफ्को, धंधापुर में 175.6 मेट्रिक टन यूरिया, 113.6 मेट्रिक टन डीएपी, 92.1 मेट्रिक टन एसएसपी, 5 मेट्रिक टन एमओपी, 173.4 मेट्रिक टन इफ्को, गोपालपुर में 94 मेट्रिक टन यूरिया, 98.3 मेट्रिक टन डीएपी, 32.8 मेट्रिक टन इफ्को तथा सेवारी में 178.5 मेट्रिक टन यूरिया, 137.1 मेट्रिक टन डीएपी, 2 मेट्रिक टन एमओपी, 30 मेट्रिक टन एसएसपी, 62 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के सहकारी समिति जमड़ी में 230.9 मेट्रिक टन यूरिया, 142 मेट्रिक टन डीएपी, 139 मेट्रिक टन इफ्को, भरतपुर 57.1 मेट्रिक टन यूरिया, 0.1 मेट्रिक टन डीएपी, 79 मेट्रिक टन इफ्को, डीपाडीह में 195 मेट्रिक टन यूरिया, 65.7 मेट्रिक टन डीएपी, 34.6 मेट्रिक टन इफ्को, रेहड़ा में 92.6 मेट्रिक टन यूरिया, 28.8 मेट्रिक टन डीएपी, 67.7 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड कुसमी के सहकारी समिति कुसमी में 55.4 मेट्रिक टन यूरिया, 70 मेट्रिक टन डीएपी, 66 मेट्रिक टन इफ्को, सामरी में 20 मेट्रिक टन यूरिया, 30 मेट्रिक टन डीएपी, चांदो में 88.1 मेट्रिक टन यूरिया, 5 मेट्रिक टन डीएपी, 08 मेट्रिक टन एसएसपी, 59 मेट्रिक टन इफ्को, भुलसीकला में 103.5 मेट्रिक टन यूरिया, 27.5 डीएपी, 2.5 मेट्रिक टन एसएसपी, 60 मेट्रिक टन इफ्को, विकासखण्ड वाड्रफनगर के सहकारी समिति विरेन्द्रनगर में 159.3 मेट्रिक टन यूरिया, 60 मेट्रिक टन डीएपी, 80 मेट्रिक टन इफ्को, वाड्रफनगर में 154.4 मेट्रिक टन यूरिया, 54.6 मेट्रिक टन डीएपी, 54 मेट्रिक टन इफ्को,  बरतीकला में 61.5 मेट्रिक टन यूरिया, 76 मेट्रिक टन डीएपी, 100 मेट्रिक टन इफ्को, चलगली (डोंगरो) 135 मेट्रिक टन यूरिया, 110 मेट्रिक टन डीएपी, रामनगर में 170.6 मेट्रिक टन यूरिया, 64.2 मेट्रिक टन इफ्को, रघुनाथनगर में 154.6 मेट्रिक टन यूरिया, 82.6 मेट्रिक टन डीएपी, 101 मेट्रिक टन इफ्को, तथा सहकारी समिति बलंगी में 60.3 मेट्रिक टन यूरिया, 1.6 मेट्रिक टन एसएसपी, 73.9 मेट्रिक टन इफ्को रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। कृषकों द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के सहकारी समितियों से 606.8 मेट्रिक टन, रामचन्द्रपुर के सहकारी समितियों से 90.5 मेट्रिक टन, राजपुर के सहकारी समितियों से 690 मेट्रिक टन, शंकरगढ़ के सहकारी समितियो ंसे 109.3 मेट्रिक टन, कुसमी के सहकारी समितियों से 103.5 मेट्रिक टन, वाड्रफनगर के सहकारी समितियों से 270.4 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का उठाव किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!