जिले में बनाया गया 161 क्वारेंटाईन सेंटर

बलरामपुर. कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूरे देश में लाॅकडाउन लागू किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे जिले के श्रमिकों, मजदूरों की वापसी के पश्चात् उन्हें क्वारेंटाईन में रखने के लिए विकाखण्डवार 161 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर में 20, कुसमी में 24, रामचन्द्रपुर में 33, वाड्रफनगर में 59, शंकरगढ़ में 10 एवं विकासखण्ड राजपुर में 15 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटरों में अब तक 503 लोगों को रखा गया है। जिले में छात्रावास-आश्रम एवं स्कूल भवनों क्वारेंटाईन सेंटर हेतु चिन्हांकित किया गया है। शासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बरों के माध्यम से अब तक लगभग 5166 श्रमिकों मजदूरों एवं अन्य लोगों ने जिले के अपने गांव आने के लिए शासन को जानकारी भेजी गई है। कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने क्वारेंटाईन सेंटर के लिए गांव में बसे आबादी से दूर स्थान का चयन किया गया है। साथ ही सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है। सेंटर में मजदूर अन्य राज्य से वापस आने के उपरांत संबंधित विकासखण्ड में भेजा जाएगा, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जाएगा। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा सतत् निगरानी की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!