जिले में 153 कोरोना संक्रमित,शहर से 98 पॉजिटिव मिले
बिलासपुर.जिले में गुरुवार को कोरोना की रफ्तार 150 प्लस रही। जहाँ बीते 24 घन्टो में न्यायधानी से 153 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। जिनमे 149 जिले के है। तो वही चार मरीज अन्य जिले के रहवासी है। गुरुवार को संक्रमित पाए जाने वाले मरीजो में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, एसीसीएल कर्मी, सिम्स कर्मी, आरपीएफ जवान, सीआरपीएफ जवान, हाईकोर्ट स्टाफ सहित रेलकर्मी शामिल है। यह सभी संक्रमित मरीज तारबहार, रेलवे कॉलोनी, कुमारपारा, उसलापुर, चौबे कॉलोनी, दीनदयाल कॉलोनी, मंगला, घुट्कु, गणेश नगर,आसमा सिटी, बिरकोना, जबड़ापारा वीआईपी सिटी राजीव विहार, राजकिशोर नगर, समृद्धि विहार सेंदरी, शिवम विहार, इंदिरा विहार, अशोकनगर, सीआरपीएफ भरनी, कोनी, सिलपहरी, मित्र विहार, खमतराई, कोटा, सिरगिट्टी, सिविल लाइन, महाराणा प्रताप चौक, सिम्स बॉयज हॉस्टल, बिल्हा, मस्तूरी, देवनगर, दीनदयाल कॉलोनी मंगला, देगाव, वायरलेस कॉलोनी, तेलीपारा, मल्हार नवोदय, जयरामनगर, हेमू नगर, जेपी हाइट शुभम विहार, तोरवा, तखतपुर, रतनपुर, हिर्री, कोटा, नयापारा सिरगिट्टी, हाईकोर्ट, चंद्रा पार्क, लिंक रोड, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल, नेहरू नगर, बजरंग चौक, रिसिदा, आज्ञा नगर सहित अन्य जगहों में रहने वाले है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 10590 हो गई है। जिनमे से गुरुवार को 147 मरीजो के डिस्चार्ज होने के बाद अब जिले में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजो की संख्या 8927 हो गई है। जबकि अब भी जिले के 1459 एक्टिव मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है।