August 25, 2019
जीनियस नेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

बिलासपुर. जीनियस नेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शाला परिसर में वेशभूषा व मटकी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें से नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण, राधा, सुदामा और ग्वाल बालों की वेशभूषा में बच्चों ने जन्माष्टमी की उत्सव को दुगना बनाया और अपनी रंगारंग प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्ष सुश्री ममता साहू ने बच्चों को कृष्ण के बताये कर्म के रास्ते पर बढ़ने की प्रेरणा दी। स्कूल की प्राचार्या एकता शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर शिक्षिका व अभिभावक कर्मचारी उपस्थित थे।