जीपीएम पुलिस की सराहनीय पहल “तुंहर पुलिस तुंहर दुआर” अभियान का शुभारंभ


बिलासपुर. जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए जीपीएम पुलिस द्वारा “तुंहर पुलिस तुंहर दुआर”की शुरुआत की गई है, इस अभियान का उद्देश्य है सीधे गावों में पहुंचकर लोगों की समस्या सुनना व मौके पर ही निराकरण करना है। खासकर जमीन सम्बन्धी शिकायतों का गांव मे ही निराकरण करना, धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और ठगी के अपराधों का ब्योरा देकर इससे बचने की जानकारी देना ही मुख्य उद्देश्य है।

पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच निरंतर संवाद बने रहने से ही अपराधियों के आने जाने की जानकारी मिलती है। जीपीएम पुलिस का “तुंहर पुलिस तुंहर दुआर” कार्यक्रम में लोगों को पुलिस की मदद तथा सुरक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ सीधे मुलाकात करके लोगों से बेहतर संबंध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों की समस्या को हर गांव के हाट बाजार में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा व समस्या सुनी जाएगी। पुलिस और आम लोगो के बीच जो दूरी है उसे कम करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को विधिक जानकारी भी इस अभियान के तहत दिया जाएगा।

इसी क्रम में आज थाना मरवाही के ग्राम बरौर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही एवं थाना मरवाही की टीम के द्वारा शिविर लगाया गया शिविर में साइबर ठगी से कैसे बचा जाए इसके संबंध में बताया गया, नाबालिक बच्चों को बाहर काम पर न भेजने की समझाइश दी गई, कोरोना वायरस से कैसे बचाव कर क्या प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए इस संबंध में जानकारी दी गई इसके साथ ही शराब जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधि से दूर रहने एवं अपराधिक गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाने को सूचना देने के संबंध में बताया गया।  पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी थानों में लगातार जारी रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!