May 5, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

उद्गम प्राथमिक सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम :  छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर को उद्गम प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी समिति मर्या.  चिंगराजपारा बिलासपुर विकासखण्ड बिल्हा अंकेक्षण अधिकारी श्री एम.आर.धु्रव को रिटर्निंग अधिकरी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 03 फरवरी 2022 को नियोजन पत्र प्राप्त करना, 03 फरवरी 2022 नियोजन पत्र की जांच, दिनांक 05 फरवरी 2022 नियोजन पत्रों की वापसी, दिनांक 12 फरवरी 2022 आम सभा मतदान, मतगणना दिनांक 13 फरवरी 2022 को सहयोजन, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना व निर्वाचन दिनांक 17 फरवरी 2022 को सम्पन्न कराया जायेगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अब किसानों को कृषि दवाईयों पर मिलेगी 50 प्रतिशत् की छूट : जिले के किसानों को इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कृषि दवाईयों पर 50 प्रतिशत् छूट मिलेगी। कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और तरफा योजना के अन्तर्गत यह छूट प्रदान की जा रही है। जिले के किसानो को सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे जिंक सल्फेट, जिंक इडिटा, एग्रोमिन आदि तथा जैविक उर्वक जैसे माईकोराईजा, नीमकेक, नीमखली, ट्राईकोडर्मा आदि तथा कृषि रासायनिक दवाईयों की खरीदी पर यह छूट प्रदान की जा रही है। किसानों को छूट की 50 प्रतिशत् की राशि सीधे उनके खाते में प्रदान की जायेगी। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग से वैध लायसेंस प्राप्त दवा दुकानों से ही खरीदी करनी होगी। जिले के किसानों को छूट प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे पंजीकृत सहकारी एवं निजी संस्था से खरीदे गये दवा, रासायनों आदि के बिल की मूल प्रति, जमीन का खसरा पांचशाला तथा बी-1 की प्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। किसान इन दस्तावेजों को 15 फरवरी तक अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। किसानों को दवा खरीदी पर 5 एकड़ तक के खेत केे लिए अधिकतम 1000 रूपए तथा जैव उर्वक के लिए अधिकतम 600 रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।

कोनी, लोफंदी अरपा नदी में रेत के अवैध उत्खनन पर की गई कार्यवाही :  जिले के कोनी और लोफंदी गांव में रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। खनिज विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर कोनी स्थित अरपा नदी मेें अवैध रेत का उत्खनन करते हुए 1 नग ट्रैक्टर और 1 नग पोकलेन मशीन को जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम लोफंदी में अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए मौके पर 1 नग जेसीबी मशीन तथा 2 नग ट्रैक्टर जप्त किया गया। जप्त किये गये वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज नियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि खनिज अमले द्वारा जिले में लगातार खनिजों के उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण की जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में ये महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आयुष्मान मित्रों को पद से मुक्त करना सरकार का हिटलरशाही निर्णय : अमर अग्रवाल
Next post डॉ.चरणदास महंत की उपस्थिति में यूनिसेफ का राज्य स्तरीय अभियान ‘मोर जिम्मेदारी’ संपन्न हुआ
error: Content is protected !!