जीपीएम पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
बिलासपुर. जीपीएम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना पेंड्रा के प्रधान आरक्षक बैसाखू राम भगत को आज अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर पुलिस विभाग से विदाई दी गई । इस अवसर पर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा बैसाखू राम भगत के कार्यो के बारे में अपने-अपने संस्मरण साझा किए गए । वैशाखु राम भगत के द्वारा पुलिस विभाग में अपनी सेवा जिला शिवपुरी से प्रारंभ कर विभिन्न जिलों में सेवा देकर 38 वर्ष सेवाकाल पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए। वैशाखू राम भगत के द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि मैं 38 साल की सेवा के दौरान पुलिस विभाग की सेवा करते हुए अपने पारिवारिक दायित्वों को भी बखूबी निर्वहन कर आज सेवानिवृत्त हो रहा हूं मुझे गर्व है कि मैं पुलिस विभाग में पदस्थ रहा। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पुलिस विभाग में नौकरी चुनौतियों से परिपूर्ण होती है इस दौरान अपने कार्यों के प्रति सजग रहते हुए भी परिवार के दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना अपने आप में कठिन होता है। विदाई की बेला में पुलिस अधीक्षक के द्वारा शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो प्रधान प्रधान आरक्षक बैशाखू राम भगत को प्रदाय किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई । प्रधान आरक्षक वैशाख राम भगत के सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी गौरेला थाना प्रभारी पेंड्रा एवं गौरेला पेंड्रा के पुलिस कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। विदित हो कि प्रधान आरक्षक बैशाखू राम भगत जीपीएम जिला से सेवानिवृत्त होने वाले पहले अधिकारी थे।