जोनल रेल स्तर की हिंदी प्रतियोगिताएं संपन्न
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड राउंड के लिए जोनल रेल स्तर की हिंदी प्रतियोगिताएं यथा हिंदी आलेखन एवं टिप्पण ,हिंदी निबंध एवं हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सिगनल इंजीनियर एस.के. सोलंकी के निर्देशानुसार दो पालियों में ऑनलाइन संपन्न किया गया. इन सभी प्रतियोगिताओं में जोनल कार्यालय, बिलासपुर मंडल, रायपुर मंडल, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर, नागपुर मंडल एवं मोतीबाग कारखाना,नागपुर के पहले राउंड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन तीनों प्रतियोगिताओं यथा निबंध,वाक् एवं आलेखन-टिप्पण के विजेता अर्थात तीनों के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रेलवे बोर्ड राउंड के लिए प्राप्त निर्देशानुसार हिस्सा लेने हेतु सूचित किया जाएगा ।
तीनों प्रतियोगिताओं में संतोषजनक उपस्थिति रही. हिंदी निबंध के लिए प्रतियोगियों के लिए दो विषय अर्थात कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं ज्ञान ही शक्ति है तथा हिंदी भाषण प्रतियोगिता के लिए स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं का स्थान रखे गये थे. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप भूमिका का निर्वहन कर रहे कुमार निशांत ने प्रतियोगियों एवं विषय अपनी बात रखते हुए कहा कि – इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुति दी जिनमें कुछेक ने कविताएं तथा कुछेक ने पुष्ट डाटा एवं समीक्षात्मक प्रस्तुति दी.
जोनल स्तर की इस प्रतियोगिता में मुख्यालय सहित सभी मंडलों एवं कारखानों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जो एक सराहनीय कदम है. इस आयोजन के लिए उन्होंने राजभाषा विभाग को बधाई दी तथा द्वितीय निर्णायक साकेत रंजन ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि – सभी वक्ताओं ने बहुत ही उत्साह एवं जोश के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. वे अपनी-अपनी भाषा शैली में विषय की तत्थ्यात्मक जानकारी दी जिससे नई -नई बातें निकलकर सामने आयी. वर्तमान कोरोना काल में इस प्रकार का ऑनलाइन आयोजन करना एक सराहनीय एवं उपलब्धिपूर्ण कार्य है जिसे मुख्यालय के राजभाषा विभाग ने बखूबी अंजाम दिया. इस प्रकार के कार्यक्रम के भागीदार बनना भी राजभाषा हिंदी के लिये गौरव की बात है ।
इस अवसर पर विशेष उपस्थित संतोष कुमार, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि – विषय प्रासंगिक एवं रूचिकर है जो आज की आवश्यकता एवं आगामी भविष्य की दिशा तय करेगी। दोनों पालियों के संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं समन्वय का कार्य विक्रम सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया. मंडलों एवं कारखानों से राजभाषा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी कर्मचारियों ने इसके आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था की और उम्मीदवारों को ऑनलाइन जोड़ना सुनिश्चित किया. कार्यक्रम के संचालन एवं प्रबंधन में पीताम्बर लाल जाटवर एवं पी.के.गवेल वरिष्ठ अनुवादकों ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा सहयोग सावन सिंह कंवर,कार्यालय सहायक ने दिया ।