जोशना चिनप्पा स्क्वॉश वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचीं, जानिए कौन है नंबर वन
नई दिल्ली. भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली (Raneem El Welily) के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से कोई मैच नहीं खेलने वाली जोशना 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं.
ये 33 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 2016 में टॉप-10 में शामिल हुई थी. दीपिका पल्लिकल अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. रनीम के संन्यास के बाद मिस्र की नोरान गोहर (Nouran Gohar) विश्व में नंबर एक महिला स्क्वॉश खिलाड़ी बन गई है.
रनीम 19 महीने तक शीर्ष स्थान पर रही थी. उन्होंने पिछले महीने संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. पुरुष वर्ग में भारत के टॉप खिलाड़ी सौरव घोषाल ताजा विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर बने हुए हैं.