May 17, 2024

मिताली राज ने मैदान पर उतरने को लेकर कह दी ये बड़ी बात

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने पिछले महीने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. मिताली राज ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. अब भारत की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने संन्यास वापस लेने का संकेत दिया है. मिताली महिला आईपीएल के पहले सीजन में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए उन्होंने सभी विकल्प खुले रखे हुए हैं.

मिताली ने दिया ये बयान 

मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा, ‘मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं. मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है. महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने हैं. महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना अच्छा होगा.’ मिताली राज ने आगे बोलते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद मैं कोविड से जूझ रही थी. संन्यास के बाद का जीवन मिताली के लिए व्यस्त से कम नहीं रहा है. उनके जीवन पर बनी ‘शाबाश मिठू’ में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अभिनय किया. मिताली ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया.

इस खिलाड़ी की तारीफ की 

मिताली राज (Mithali Raj) ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं उनके खेल की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं. मैंने देखा है कि वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए किसी भी आक्रमण और किसी भी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता रखती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने शेफाली को एक घरेलू मैच में देखा, जब वह भारतीय रेलवे के खिलाफ खेलती थीं, तो उन्होंने एक अर्धशतक बनाया था, लेकिन मुझे एक ऐसे खिलाड़ी की झलक दिखाई दे रही थी, जो अपनी पारी से पूरे मैच का रुख बदल सकती थी.’

मैच का रुख बदलने की है क्षमता 

मिताली ने कहा, ‘जब शेफाली वर्मा (Shafali Verma) चैलेंजर ट्रॉफी (महिला टी 20 चैलेंज 2019) के पहले सीजन में वेलोसिटी के लिए खेली, तो वह मेरी टीम में थी और मैंने देखा कि उसके पास वह क्षमता है, जो शायद ही देखने को मिलती है.’

टीम इंडिया को जिताए कई मैच 

मिताली राज (Mithali Raj) भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 7805 रन निकले. मिताली राज के नाम वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं. मिताली राज ने 89 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 2364 रन बनाए. अपने 23 साल के करियर में उन्होंने भारत को कई हारे हुए मैच जिताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोहित शर्मा के वापस आते ही इन प्लेयर्स को दिखाया जाएगा टीम से बाहर का रास्ता
Next post मीका दी वोहटी बनते ही देर रात डेट पर पहुंची आकांक्षा, खुली थी ये स्ट्रैपी ड्रेस
error: Content is protected !!