टिकट चेकिंग अभियान में बिलासपुर मंडल ने बनाया नया रिकार्ड


बिलासपुर.प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक के आदेशानुसार टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने तथा गाडियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी संदर्भ में दिनांक 18 फरवरी 2020 को मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अब तक की सर्वाधिक वसूली की गई।  उक्त दिनांक को टिकट चेकिंग अभियान से कुल 2601 मामलों से 11 लाख 40 हजार 685 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 841 मामलों से 6,96,800 रूपये अनियमित टिकट के 618 मामलों से 3,02,455 रूपये तथा बिना बुक किये गये लगेज के 872 मामलों से 81,265 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 268 मामलों से 59,965 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 02 मामलों से 200 रूपये  शामिल है जो कि मंडल में अभी तक प्रतिदिन टिकट चेकिंग अभियान से जुर्माने की सर्वाधिक वसूली है। इसके पूर्व 11 फरवरी 2020 को कुल 2715 मामलों से 10 लाख 71 हजार 645 रूपये की वसूली की गई थी। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाडी राष्ट्रीय सम्पत्ति है, कृपया इसे साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!