February 28, 2020
टिकट चेकिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीम को नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित
बिलासपुर.मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा अपने विभाग के कर्मचारियों को सजगता, उत्कृष्टता, सदाचरण एवं समझदारी के साथ कार्यों का निष्पादन करने के प्रति उनका मनोबल बढाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में मंडल के शहडोल टिकट चेकिंग स्कावड द्वारा 19 जनवरी 2020 को प्रतिदिन टिकट चेकिंग औसत आय 24,849 रूपये से तीन गुना अधिक आय 85,350 रूपये अर्जित की गई। इस टीम द्वारा की गई इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये इनके उत्साहवर्धन हेतु प्रोत्साहन स्वरूप आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय द्वारा अपने कार्यालय में इस टीम को समूह पुरस्कार (कैश अवार्ड) प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे भी उपस्थित थे। सम्मानित होने वाली शहडोल स्कावड की टीम में श्री पी.एस.सिलावट सीटीआई, श्री एस.के.तटौदी सीटीआई, श्री एस.के.सेमुअल सीटीआई, श्री एस.के.नागाईच सीटीआई, श्री प्रोम्टी कुमार टीटीआई, मोहम्मद शमीम कालिमी टीटीआई, श्री एन.एस.मूर्ति टीटीई तथा श्री रविकांत प्रसाद टीई शामिल हैं। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी इस टीम की सराहना की गई तथा उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई।