January 3, 2020
टीआई पर मेडिकल संचालक ने किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर.पुलिस आमजनता की सुरक्षा के लिए होती है।लेकिन जब उसी पुलिस को जब बीच राह कोई आम व्यक्ति मारपीट कर दे।तो फिर जनता की सुरक्षा कौन करेगा, और जिस खाकी वर्दी से गुंडे बदमाश डरते है।उसी वर्दीधारी को बीच बाजार कोई मार दे तो पुलिस का ख़ौफ़ बदमाशों में कहा रहेगा।आज बिलासपुर में भी ऐसी एक शर्मसार घटना हुई है।जिसमें एक दुकानदार ने मामूली सी बात पर एक टीआई और एक आरक्षक के साथ मारपीट कर दिया।कोतवाली क्षेत्र में कल रात गाड़ी पार्किग के विवाद को लेकर एक सिरफिरे मेडिकल संचालक ने टीआई पर हाथ उठा दिया तो वही बीच बचाव कर रहे आरक्षक से भी उक्त युवक उलझ गया इस घटना ने टीआई की लेफ्ट आँख के ऊपर चोट आई है वही युवक को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।कोतवाली थाना क्षेत्र के भक्त कवर राम मार्केट वाली लाइन से लगी एक साइकिल दुकान किसी काम से गए सरकंडा टीआई जे पी गुप्ता से मेडिकल दुकान का संचालक जूना बिलासपुर निवासी श्रेयश गुप्ता उलझ पड़ा मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे टीआई अपने आरक्षक बलबीर सिंह को साथ लेकर बच्चे की गाड़ी में बैटरी लगवाने सायकिल दुकान गए थे टीआई गुप्ता अपने चार पहिया वाहन को मेडिकल दुकान के सामने खड़ा कर जैसे ही सायकिल दुकान जाने लगे सिरफिरा युवक दुकान से ही गाड़ी हटाओ कहकर चिल्लाने लगा आरक्षक बलबीर सिंह ने युवक को समझाया और अपना परिचय देते हुए कहा कि चंद मिनिट का काम है उसके बाद गाड़ी हटा दिया जाएगा मगर श्रेयश गुप्ता नही माना और आरक्षक पर भारी पड़ने लगा इधर उसने आव देखा न ताव सायकिल दुकान के अंदर खड़े टीआई गुप्ता के चेहरे पर जोरदार मुक्का मार दिया इससे पहले टीआई कुछ समझ पाते उनकी लेफ्ट आँख के ऊपर चोट लग गई थी वही टीआई का खून निकलता देख आरक्षक युवक पर लपका तो उसे भी कोहनी से मेडिकल दुकान के संचालक ने मार दिया इस घटना के बाद आननफानन में टीआई गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी खूब खातिरदारी की घटना के वक्त टीआई गुप्ता ड्रेस में थे उसके बाद भी युवक उनसे उलझ गया।


