May 6, 2024

घोषणाजीवी सरकार के मुख्यमंत्री की ब्रांडिग वाला किताबी बजट : अमर अग्रवाल


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के तीसरे बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व वित्त वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य जनता की उम्मीदों को डुबाने वाला बजट पेश किया है। यह बजट भूपेश बघेल की घोषणाजीवी सरकार का कागजी बजट मात्र है जिसका जनता के हितों से कोई विशेष सरोकार नहीं है। राजकोषीय घाटा बढ़ते जा रहा है सरकार जीएसडीपी के 25ः की लोन लिमिट का भ्रम फैलाकर बिना विकास योजनाओं में खर्च किये राज्य की जनता पर कर्जो का बोझ लादते जा रही है।उद्योग और सेवा क्षेत्र को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में किये गए प्रावधान नाकाफी हैए कोरोना की चुनौती पूर्ण परिस्थिति में भी सुधारों की बजाए मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग करने के लिए घोषणाएं की गई है ए युवाओं के लिए विशेषकर निराश करने वाला बजट रहाएरोजगार और नई भर्ती के लिए ध्यान नही दिया गयाएशासकीय कर्मियों के लिए झुनझुने का भी प्रावधान नही किया गया। वैसे भी विभागों से पहले ही 6ः. 10ः कटौती वाले प्राक्कलन मंगाए गए थे तो जनता को बजट से पहले ही कोई आशाएं नही थी जो आज सही साबित हुई।गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारना जरुरी है।छत्तीसगढ़ को गढ़ने के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है यह बजट में कहीं दिखाई नहीं पड़ता।

वक्त था मुश्किल में तुमने क्या अच्छा सिला दिया, कर्ज के लिए कर्ज लेकर सबको कर्ज में डुबो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गांव, गरीब और किसान का बजट में रखा गया ध्यान
Next post न्यायधानी बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार : भूपेश बघेल
error: Content is protected !!