ट्रंप का ताज दौरा: ताजमहल से आसपास से पकड़े जा रहे है आवारा कुत्ते
आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ताज दौरे को यादागार बनाने के लिए निगम साफ-सफाई में जुट गया है. निगम ने ताजमहल (Tajmahal) के आसपास से आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू कर दी है. साथ ही सड़कों की मरम्मत भी की जा रही है.
दरअसल, ताजमहल के आसपास आवारा कुत्तों का आतंक है. इसके बारे में पर्यटक और आसपास के दुकानदार अकसर शिकायत करते रहते है. लोगों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है. वहीं 24 फरवरी को ट्रंप भी ताजमहल के दौरे पर आगरा आ रहे है. इसलिए पूरे आगरा को एक भव्य रूप दिया जा रहा है.
उधर, सड़को की मरम्मत और नालों की सफाई का कार्य भी निगम द्वारा कराया जा रहा है. ताजमहल के पास बने कोलिहाई नाले की सफाई भी पूरी हो चुकी है. वहीं प्रशासन ने नाले को छिपाने के लिए उसके ऊपर फूलों की माला भी लगाई है.