ट्रंप टावर के बाहर सड़क पर लिखे ‘Black Lives Matter’ पर महिलाओं ने डाला काला पेंट
न्यूयॉर्क. अमेरिका में न्यूयॉर्क (New York) शहर स्थित ट्रम्प टावर के बाहर सड़क पर पीले रंग से लिखे गए ब्लैक लाइव्स मैटर (Black Lives Matter) को एक सप्ताह में तीसरी बार विरूपित किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस पर दो महिलाओं ने काला पेंट फेंक दिया था, जिन्हे शनिवार दोपहार करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि महिलाओं के नाम और उनके खिलाफ लगाए जाने वाले संभावित आरोपों पर कोई सूचना तत्काल उपलब्ध नहीं है. शहर पुलिस संघ पुलिस बेनेवोलेंट एसोसिएशन ने ट्वीट किया, ‘शुक्र है कि हमारा भाई ठीक है, लेकिन इस बेवकूफी को रोके जाने की आवश्यकता है. हमारा शहर संकट में है. सड़क पर पेंट लगाने से किसी का भला नहीं होगा.’
पुलिस ने बताया कि इस घटना से 24 घंटे से भी कम समय पहले तीन लोगों ने सड़क पर लिखे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ पर नीला पेंट डाला था और इससे पहले शुक्रवार को एक महिला ने इस पर कागज फेंके थे, जिन पर ब्रूकलिन में एक वर्षीय बच्चे की गोली लगने से हाल में हुई घटना का जिक्र किया गया था.