ट्रक से डेढ़ सौ लीटर डीजल की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद

रतनपुर.  ग्रामीण अंचल बेलतरा में मंगलवार और बुधवार की बीती दरमियानी रात  अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर एक ट्रक से डेढ़ सौ लीटर डीजल पार कर दिया । सुबह जब ट्रक ड्राइवर सो कर उठा तो यह देख कर आसपास में लगे सीसी टीवी फुटेज चेक कराया । जिसमें दो अज्ञात युवक चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं । इस संबंध में  ट्रक चालक शेखर यादव ने  बताया कि ट्रक क्रमांक — एम पी –10 — एच — 8942 को लेकर वे मंगलवार की रात 10:30 बजे बेलतरा बस स्टैंड पहुंचे । जहां पर वे ट्रक को खड़ा कर सो गए । सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि ट्रक से अज्ञात चोरों ने डीजल पार कर दिया है । ट्रक टंकी पूरी तरह से खाली है । तब उन्होंने सामने लगे दुकानों में सीसीटीवी कैमरा चेक कराया । जिसमें दो अज्ञात युवक डीजल चोरी करते हुए देखे गए । जिनका सीसीटीवी फुटेज में चेहरा कैद हो गया । इस मामले की जानकारी जब रतनपुर थाना में संपर्क कर लिया गया तो रतनपुर पुलिस ने बताया कि डीजल चोरी की कोई रिपोर्ट दर्ज रतनपुर थाना में नहीं हुआ है । ट्रक ड्राइवरो के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने से डीजल चोरों का हौसला बुलंद है और वे खुलेआम डीजल चोरी की घटनाओं को रतनपुर थाना क्षेत्र में अंजाम दे रहे हैं ।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!