ट्रेनों का बदल टाइम, इन रुट की गाड़िया होगी प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य प्रगति पर है। दिनांक 24 नवम्बर, 01 दिसम्बर, 08 दिसम्बर, 15 दिसम्बर एवं 22 दिसम्बर 2019 प्रत्येक रविवार को ब्लाक लेकर इस सेक्शन के 09 समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई सबवे के पूर्व ढलित खण्डों को स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान दिनांक 24 नवम्बर को बीके-55 जैतहरी फाटक में, दिनांक 01 दिसम्बर को बीके-60 बेला फाटक एवं बीके-58 छुल्हा फाटक में, दिनांक 08 दिसम्बर को बीके-54 खोली फाटक एवं बीके-44 भस्कुरा फाटक में, दिनांक 15 दिसम्बर को बीके-15 खुरदुर फाटक एवं बीके-17 कोटा फाटक में तथा दिनांक 22 दिसम्बर को बीके-12 गोकुलपुर फाटक एवं बीके-10 भारंग फाटक में ढलित खण्डों को स्थापित किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-
रद्द होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 24 नवम्बर, 01 दिसम्बर, 08 दिसम्बर, 15 दिसम्बर एवं 22 दिसम्बर 2019 प्रत्येक रविवार को गाडी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
2. दिनांक 24 नवम्बर, 01 दिसम्बर, 08 दिसम्बर, 15 दिसम्बर एवं 22 दिसम्बर 2019 प्रत्येक रविवार को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
1. दिनांक 23 एवं 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को नवतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 05.30 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. दिनांक 23 एवं 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 05.45 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
3. दिनांक 23 एवं 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 04.30 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 04.00 घंटे देरी से रवाना होगी।
4. दिनांक 15 एवं 22 दिसम्बर 2019 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से रवाना होगी।
5. दिनांक 23 एवं 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 02 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 03.45 घंटे देरी से रवाना होगी।
6. दिनांक 08 दिसम्बर 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22895 दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदया एक्सप्रेस 45 मिनट तथा दिनांक 15 एवं 22 दिसम्बर 2019 को 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
7. दिनांक 23 एवं 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।