ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले शातिर चोर पकड़ाये

बिलासपुर. टास्क टीम 1, सीआईबी बिलासपुर एवं जीआरपी चांपा की संयुक्त कार्यवाही मे निम्न संदिग्धों को पकड़ा गया 1.सलमान खान पिता- जुम्मन खान उम्र 23 निवासी’ वार्ड 5, पुरैनापारा थाना-सक्ति, 2. अनिल कुमार यादव पिता समय लाल यादव उम्र-32, निवासी शनि मंदिर के पीछे वार्ड 11, थाना सक्ति 3. राजसिंह राजपूत पिता लाखन सिह राजपूत उम्र 20 , निवासी वार्ड 17, स्टेशनपारा थाना-सक्ति 4. बिट्टू तिवारी पिता गोपाल तिवारी उम्र 25, निवासी वार्ड 4 कोरबा बस स्टेण्ड के,पास थाना- सक्ति 5. गजेन्द्र कुमार पटेल पिता अर्जुन पटेल उम्र-26, निवासी वार्ड 11 टेमर थाना- सक्ति 6. दिनेश केवट पिता ननकीदाउ केवट उम्र-37 निवासी- सारागांव देवरी थाना- सारागांव सभी जिला- जांजगीर चांपा (छ.ग.) जिनसे पूछताछ करने पर पाया गया कि सभी ट्रेनों में यात्री सामानों की चोरी मे सक्रिय रहते है अत: जीआरपी चांपा ने उक्त सभी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अपराध धारा- 109 द.प्र.सं. के तहत दिनांक-21.09.19 को पंजीबद्ध किया जा रहा है