May 21, 2024

22 लोगों का बतौर गुड सेमेरिटन एवं 8 लोगों द्वारा पुलिस की सहायता करने पर हुआ सम्मान

बिलासपुर. जिला पुलिस बल बिलासपुर के द्वारा  सितंबर 2021 की स्थिति में जिले के कुल 10 थाना क्षेत्रों से 22 लोगों को बतौर गुड सेमेरिटन चिन्हित किया गया था।ऐसे लोग जिन्होंने राहगीर होते हुए सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को किसी न किसी माध्यम से अस्पताल पहुंचाने में त्वरित सहायता की, इसी प्रकार जिले के थानों से चिन्हित ऐसे 08 लोग जिन्होंने स्वेच्छा से पुलिस सहायता की जिससे चोरी, लूट, मोबाइल मिसिंग जैसे अपराधिक प्रकरण आसानी से हल किए गए।इस प्रकार कुल 22 गुडसेमेरिटन एवं 08 नागरिकों को बिलासपुर पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं हेलमेट भेंट कर स्थानीय बिलासागुड़ी रक्षित केंद्र में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि – गुड  सेमेरिटन, ऐसे व्यक्ति जो निस्वार्थ भाव से किसी असहाय की मदद करते हैं, जो न केवल सड़क दुर्घटनाओं में घायल की मदद करने वाले हो सकते हैं, अपितु किसी भी क्षेत्र में सहायता करने वाले हो सकते हैं।हमारे देश में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 10% की वृद्धि होती है लगभग 1.5 लाख लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत होते हैं।छत्तीसगढ़ राज्य में भी जनसंख्या के अनुपात में यह प्रतिशत काफी अधिक है। यदि हम बिना किसी डर या कानूनी अड़चन को ध्यान रखें किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करते हैं,तो निश्चित ही आंकड़े कम किए जा सकते हैं।इस गुड सेमेरिटन कानून के तहत आहत की सहायता करने वाले से पुलिस द्वारा कोई पूछताछ नहीं की जाती, उन्हें अनावश्यक विवेचना की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता, जब तक वे स्वेच्छा से अपनी सहमति न दें। इस इस प्रकार गुड सेमेरिटन को कोई परेशान नहीं कर सकता।


बतौर गुड सेमेरिटन सम्मानित व्यक्तियों की सूची
1- थाना कोटा से- 1तुलसी बैगा 2 संजय सिंह ,3 जॉन सिंह बैगा ,4 रामनाथ बैगा सभी निवासी ग्राम करही कछार 5 द्वारिका लोधी निवासी भारम
2- थाना सीपत से- 1राकेश सिंह निवासी, कुली, 2 रवि यादव, पंथी 3 पहलवान शिकारी, निवासी मटियारी
3 थाना सिरगिट्टी से-श्रीमती लक्ष्मी यादव निवासी परसदा
4 थाना रतनपुर से- 1 राजकुमार धीवर निवासी गिधौरी, 2 फरीद खान निवासी भैरी मोड़ा।
5 थाना तखतपुर – 1किशन धुरी निवासी बारेला, 2 वीरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी तखतपुर,3 टेकचंद कारडा, निवासी तखतपुर।
6 थाना सिविल लाइन से-बाबूलाल यादव निवासी विनोबा नगर निवासी
07 थाना बिल्हा से- भुनेश्वर प्रसाद कुर्रे, निवासी दुर्गाडीह।
08 थाना सकरी से-अरुण चौहान निवासी परसदा
09 थाना हिर्री से- 1राकेश कुमार,बिल्हा 2 नसीम खान निवासी हिर्री, 3 मनोज यादव निवासी हिर्री
10 थाना तोरवा- संतोष लाल निवासी आरपीएफ कॉलोनी संतोष देवांगन सिरगिट्टी।

आज के इस सम्मान समारोह में चिन्हित किए गए गुड सेमेरिटन में से कुछ लोगों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए और उन्होंने बताया कि किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति के जीवन बचाने में उन्होंने कैसे त्वरित सहायता देते हुए अस्पताल पहुंचाने में किस प्रकार अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

भुवनेश्वर कुर्रे , बिल्हा- ये बिल्हा मुख्य मार्ग पर जा रहे थे कि अचानक उन्हें सड़क पर एक अज्ञात युवक खून से लथपथ पड़ा मिला उन्होंने इसके मोबाइल को ले लेकर ,जो लॉक था उसके फिगर आईडी सेंसर से खोलकर उसके घर पर सूचना दी तथा स्थानीय पुलिस एवं 108 की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी। पहलवान शिकारी, मटियारी-   मुख्य मार्ग से सड़क दुर्घटना में घायल 3 लोगों को त्वरित सहायता देकर 108 के द्वारा अस्पताल पहुंचाया जहां 2 लोगों की जान बचाई जा सके।इसी प्रकार 8 लोग जिन्होंने पुलिस की किसी न किसी स्तर पर अपराध की रोकथाम में सहायता की है उनमें श्रीमती रानी वस्त्रकार थाना सरकंडा, आबिद अली सरकंडा, सुरेश कुमार अमोली बेलगहना, राजकुमार श्रीवास बेलगहना, रूपेश कुमार मोहली बेलगहना, राजकुमार प्रजापति मोहली बेलगहना, अमित अग्रवाल तोरवा, डॉ0 जसपाल सिंह तारबाहर।*

इन लोगों के विषय में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  रोहित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों के द्वारा पुलिस की मदद किए जाने से लूट, चोरी जैसी दुर्घटनाओं को सुलझाया गया, जिसमें श्रीमती रानी वस्त्रकार द्वारा 20 हजार का मोबाइल लावारिस हालत में पाए जाने पर भी उसे पुलिस को सुपुर्द किया। राहगीरों से लूटपाट में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने में आबिद अली ने सहयोग किया।बेलगहना वनांचल क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण महोली ग्राम में बाढ़ के कारण घर में फंसी 70 वर्षीय महिला की जान बचाने में सुरेश कुमार , राज कुमार, रुपेश कुमार एवं रामकुमार प्रजापति ने पुलिस की सहायता की, साथ ही 2.50 लाख की चोरी प्रकरण में श्री सुमित अग्रवाल एवं डॉ0 जसपाल सिंह द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर सी0सी0टी0वी0 फुटेज उपलब्ध कराए जाने से पुलिस ने मामले को सुलझाया और आरोपी पकड़े गए।

आज के इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल द्वारा किया गया।सम्मान कार्यक्रम में संबंधित थानों के थाना प्रभारी सहित उप पुलिस अधीक्षक  अरविंद किशोर खलखो उपस्थित हुए।विदित हो कि पुलिस द्वारा इस प्रकार की गुड सेमेरिटन किए जाने हेतु सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 25.33 लाख रूपये के सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन
Next post सकारात्मक पहल के साथ यातायात पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा शिविर
error: Content is protected !!