ट्रेन में दो पिंजरे में बंद 80 नग तोता मिला आरपीएफ ने किया वन विभाग के हवाले

बिलासपुर।ट्रेन में दो पिंजरे में बंद 80 नग तोता आरपीएफ ने बरामद किया है।जिसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।आरपीएफ को देखकर ही तस्कर ट्रेन से भाग निकले ।ट्रेन में सभी से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नही चलने पर आरपीएफ ने सभी तोतो को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।आरपीएफ से मिली जानकारी अनुसार 3. 9 2019 को रात्रि में गाड़ी संख्या 18235 के APR PF No-01 में आगमन पर RPF post APR व टास्क टीम द्वारा सँयुक्त चेकिंग अभियान में ऊक्त गाड़ी के जनरल कोच में सीट के नीचे 02 पिंजरे में बंद करीब 80 नग जीवित तोता मिले पूछताछ में आसपास के यात्रियों से तोता ले जाने वाले कि कोई जानकारी नहीं मिली तब ऊक्त तोतो को RPF Post APR लाकर वन विभाग को सूचित किये जाने से आज दिनाँक 04,09,2019 को वन रक्षक अनूपपुर बी पी चौबे के आने पर लिखित में उन्हें पिंजरे सहित तोतो को आगे की कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।