May 4, 2024

मोबाइल मेडिकल यूनिट का जायजा लेने मेयर पहुँचे सभापति के वार्ड, 5 माह में 36983 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया


बिलासपुर. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर में 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिन्हांकित स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंगलवार को महापौर रामशरण यादव, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव ने तालापारा में स्लम स्वास्थ्य योजना के कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लोगो से बात की और उनकी समस्या जानी इस दौरान महापौर यादव ने बताया कि निगम क्ष्ोत्र में अब तक कुशल चिकित्सकों द्बारा 5 माह में 36983 से भी अधिक मरीजों की नि शुल्क जांच कर दवाईयां दी गई हैं। स्लम क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट आम जन के लिए वरदान साबित हो रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक कुल 109 कैंप लगाये गये हैं। इसमें 7161 लोगों का लैब टेस्ट और 33069 मरीजों को दवा का वितरण किया गया है। यहां पहुंचे 5502 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत पाये गये, 31034 का पंजीयन नहीं हुआ वहीं 7563 मरीजों का पंजीयन के लिए आवेदन श्रम विभाग को प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्बारा स्लम क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य का जांच, उपचार, दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परामर्श सुविधा नि:शुल्क दिया जा रहा है। यूनिट में ओपीडी, प्रयोगशाला जांच के साथ दवा वितरण और लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम बिलासपुर के 7० वार्डों के स्लम एरिया में यह मेडिकल यूनिट में जा कर लोगो की जांच कर रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हत्या का प्रयास करने वाला फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Next post सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजयुमों ने वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे लोगों व हेल्थ वर्कस का सम्मान किया
error: Content is protected !!