ट्रेन में यात्रा करने से पहले इस खबर पर डालें नज़र

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव का कार्य दिनांक 01 से 31 सितम्बर, 2019 तक (सितम्बर माह में) किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके फलस्वरूप इस दौरान तीनों रेल मंडलो में चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन अगस्त माह में प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- 
सितम्बर माह में रद्द होने वाली गाड़ियां
1. प्रत्येक सोमवार ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
2. प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली 68709/68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।
3. प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710/68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
4. प्रत्येक मंगलवार, को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार, को ईतवारी से चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
5. प्रत्येक मंगलवार, को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू एवं प्रत्येक बुधवार को डोगरगढ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
6. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
7. प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरूवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी।
8. प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरूवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी।
9. प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से चलने वाली 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी।
10. प्रत्येक शुक्रवार को ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी।
11. प्रत्येक शुक्रवार, गुरूवार एवं रविवार को 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी।
12. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर रदद रहेगी।
13. प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को ईतवारी चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
14. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।
15. प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710 डोगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
16. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68723 डोगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर से चलने वाली 58702/58701 अम्बिकापुर -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अननुपूर में ही समाप्त होगी एवं अनूनपुर से ही 58701 शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।
3. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 58221/58222 चिरमिरी – चंडियां रोड-चरमिरी पैसेंजर को शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से 58222 चंडियां रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी।
4. प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी।
5. प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में ही समाप्त होगी एवं झारसुगुडा से ही 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर रवाना होगी।
6. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 01घंटे देरी रवाना होगी।
बीच में नियि़़त्रत होने वाली गाड़ियां
1. प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियत्रित की जायेगी।
2. प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी।
3. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 68729 रायपुर-गोंदिया मेमू, 68705 रायपुर- डोंगरगढ मेमू एवं 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 सितम्बर, 2019 (सितम्बर माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। 
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
रदद होने वाली गाडियां
1. दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी। 
2. दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी। 
3. दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी। 
4. दिनांक 07 एवं 21 सितम्बर, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
5. दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी। 
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
1.दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। 
2.दिनांक 07 एवं 21 सितम्बर, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां
1.दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
2.दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!