May 2, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

रेफ्रिजरेटर मैकेनिक पद के लिए संविदा भर्ती हेतु आनलाईन दावा-आपत्ति 16 जून तक आमंत्रित : संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें बिलासपुर द्वारा रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु छ.ग. के स्थानीय निवासियों से आन लाईन आवेदन 31 मार्च 2021 तक आमंत्रित किया गया था। रिक्त 02 पदों के लिए विरूद्ध 42 अभ्यार्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया था।  अभ्यार्थियों से आन लाईन प्राप्त आवेदन के आधार पर चयन समिति द्वारा पात्र, अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। जिसे विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in व बिलासपुर जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर देखी जा सकती है। आवेदक इस सूची पर 16 जून 2021 सायं 5.30 बजे तक ई-मेल [email protected] के माध्यम से समस्त संबंधित दस्तावेजों सहित दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। डाक द्वारा या किसी अन्य माध्यम से तथा निर्धारित तिथि समय सीमा पश्चात् दावा-आपत्ति अभ्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 13 जून को : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 18 वीं कड़ी का प्रसारण 13 जून रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के विस्तार पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा आयोजन : कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 21 जून 2021 को सातवेें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। इस अवसर पर 21 जून 2021 की सुबह 7 बजे से 22 जून की सुबह 7 बजे तक ’’वर्चुअल योग मैराथन’’ विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा ’’वर्चुअल योग मैराथन’’ में शामिल होने वाले विभिन्न प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि, शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन सहित जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायम, बंध अथवा मुद्रा) का पांच मिनट का वीडियो क्लीप 15 जून 2021 तक ई-मेल internationalyogaday2021@gmail.com पर भेजे। वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया। 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले सामान्य योग प्रोटोकाल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध है। आयोजन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जायेगा। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिक से अधिक व्यक्ति लिंक http:// Forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7 पर अथवा http://jansampark-cg-gov-in/yogwithchhattisgarh/ Registration-aspx पर पंजीयन कराएं।

हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल, अचल परिसम्पतियों को हटा लें : अधीक्षण अभियंता हसदेव परियोजना मण्डल रामपुर कोरबा द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि आगामी वर्षाकाल 2021 के दौरान आवश्यकता होने पर बांगों बांध माचाडोली एवं हसदेव बराज दर्री से नदी में पानी प्रवाहित किया जायेगा। उक्त बांध से नीचे हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल सम्पत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जाए। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज ठेकेदार, औद्योगिक इकाईया, संस्थानों आदि को भी सूचित किया गया है कि वह अपनी परिसम्पत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लेवें। अकस्मात बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिये जल संसाधन विभाग, उत्तरदायी नहीं होगा।
बाढ़ क्षेत्र में आने वाले संभावित ग्रामों में बांगों, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोड़ीउपरोड़ा, चर्रा, पाराघाट, छिनमेर, सिरकीकला, केरा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्रापारा, डग्गुपारा, करमीपारा, जूनापारा, लोरीडांड, टुंगमुड़ा, तिलाईडाड़, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित की
Next post पूरे देश में महंगाई की मार,केंद्र सरकार विफल : भावेंद्र
error: Content is protected !!