ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में माह जुलाई 2019 में संरक्षा एवं आधुनिकीकरण कार्यों के फलस्वरूप विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी गाड़ियों एवं एक्सप्रेस गाडियों को नियंत्रित करते हुए, देरी से रवाना करते हुए एवं विभिन्न सेक्शनों में पैसेंजर बनाकर चलाने की घोषणा की गयी थी।
01 जुलाई से 31 जुलाई, 2019 तक रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाडियां, देरी से रवाना होने वाली गाडियां एवं चार एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन कुछ सेक्शनों में पैसेंजर के रूप में चलाने की घोषणा की गयी थी। रेलवे प्रशासन के द्वारा अब यात्री गाडियों का परिचालन नई समय सारणी-2019 के अनुसार 24 जुलाई, 2019 से सामान्य रूप से चलेगी।
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा चार एक्सप्रेस गाडियां- 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस एवं 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस गाडियों को दिनाक 24 जुलाई, 2019 से चारों गाडियों का परिचालन नई समय सारणी-2019 के अनुसार सामान्य रूप से चलेगी।