डीएफओ ने अवैध कब्जाधारियों पर की कार्रवाई, लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
अंबिकापुर. डीके सोनी अधिवक्ता द्वारा वन परीक्षेत्र अंबिकापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खलीबा में स्थित वन भूमि जो कि काफी सालों से रिक्त पड़ा है. जिसमें कई वर्षों से पौधारोपण की मांग की जा रही है, लेकिन आज दिनांक तक पौधारोपण का काम एवं उसकी सुरक्षा की व्यवस्था वन विभाग द्वारा नहीं किया गया. जिसके कारण ग्राम खलीबा के कुछ ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि में अवैध कब्जा किया जा रहा है. जबकि कई बार कब्जा रोकने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में मौखिक निवेदन किया गया है, लेकिन आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध नहीं किया गया था. बल्कि वन विभाग के दरोगा, सिपाही द्वारा खलीबा बीट के अंतर्गत स्थित वन भूमि को पैसा लेकर कब्जा बेचा जा रहा था. जिसको लेकर डी के सोनी ने पंकज कमल वनमण्डलाधिकारी को शिकायत किया. जिस पर उन्होंने संज्ञान लेकर वन अमला को खलीब बीट में भेज कर कार्रवाई की तथा अवैध किए गए वन भूमि के कब्जे को हटवाया गया तथा वन भूमि पर कब्जा किए. वही प्रदीप यादव, केदार यादव, तीरथ यादव, महेंद्र यादव, गिरवर यादव, राम लोचन यादव, लक्ष्मण यादव, प्रेम सागर यादव, नागेश्वर यादव, गीता प्रसाद, राजकुमार, राजा, उमेश यादव, बालरूप यादव एवं पितांबर यादव के द्वारा के विरूद्ध प्रकरण भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा अभी वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही लगातार चलेगी. उक्त कार्रवाई में एसडीओ फारेस्ट, रेंजर राकेश रावत एवं वन परिक्षेत्र के वन अमला तैनात थे. लगभग 25-30 से एकड़ जमीन में हुए अवेध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की. वर्तमान में शासन की कगई ई योजनाएं नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी चल रहा है. जिसमें शासन की भूमि की आवश्यकता होती है तथा गौठान बनाने एवं मवेशी चारागाह के लिए भी भूमि की जरूरत पड़ती है. इन सब स्थिति को देखते हुए उपरोक्त वर्णित व्यक्तियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाकर शासन की योजनाओं के लिए भूमि को संरक्षित किया जा रहा है।