डेयरी व्यापारी पर 3 युवकों ने तलवार से किया जानलेवा हमला
बिलासपुर. सरकंडा के चिंगराजपारा में डेयरी व्यवसायी पर युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। आहत की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश कर रही है।
सरकंडा के चिंगराजपारा शारदा चौक निवासी लालाराम यादव डेयरी का व्यवसाय करता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे वह ग्राहकों को दूध बांटकर अपने घर लौट रहा था। तभी चिंगराजपारा स्थित शुलभ कॉम्प्लेक्स के पास लुटु पांडेय हाथ में तलवार लेकर खड़ा था। वहीं उसके दोस्त गौतम मराठा व फिरोज उसके भाई गुड्डू उर्फ बाला यादव को पकड़े थे। इस दौरान गाली-गलौज करते हुए बाला यादव को जान से मारने की बात कह रहे थे। देखते ही देखते लुटु पांडेय ने बाला के गर्दन में तलवार से वार किया तो बाला यादव झूक गया, जिससे उसके माथे में गंभीर चोट लगी। इस बीच उसने तलवार को रोकने का प्रयास भी किया, जिससे उसके हाथ में चोट लगी है। इस दौरान भोजराम ने बीच-बचाव किया, तब उसे भी चोट लगी। लाला यादव के पहुंचते ही हमलावर भाग निकले थे। इस बीच उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मदद से आहत को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले में लाला यादव की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 307, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।