डॉ. भागवत देवांगन को उचित न्याय दिलाने प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


जांजगीर/चांपा. जिला मुख्यालय जांजगीर चाम्पा में डॉ. भागवत देवांगन आत्महत्या को लेकर प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई जांजगीर चाम्पा द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री छः ग गृहमंत्री छः ग,राज्यपाल छः ग,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, गृहमंत्री मध्यप्रदेश, राज्यपाल मध्यप्रदेश, के नाम सी.बी.आई जांच कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार एवं दोषीयो पर विशेष मुकदमा दर्ज कर दण्डित किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया,प्रदेश सलाहकार विजेन्द्र पाल सतरंज ने बताया कि विगत 01/10/20 मिली जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुःखद एवं झकझोर देनी वाली रही कि छत्तीसगढ़ प्रदेश ने अपना होनहार बेटा डॉ भागवत देवांगन को खो दिया,26 वर्षीय डॉ भागवत देवांगन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला जांजगीर ब्लॉक पामगढ़ ग्राम रहौद का निवासी था,जो कि आर्थो पेंडिक(हड्डी रोग विशेषज्ञ)की पढ़ाई करने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर मध्यप्रदेश में एम. डी की करने गया था,चूंकि डॉ भागवत देवांगन छत्तीसगढ़ का निवासी है इसी कारण मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व कुछ सीनियर उपद्रवियों के द्वारा शाररिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा कुछ सफ्ताह पूर्व डॉ भागवत देवांगन अपने गांव आया था और बताया कि सलमान खान,विकास दुवेदी,अमन गौतम,अभिषेक गेमें,शुभम सिंदे के द्वारा शोसल मीडिया में जूनियर डॉ भागवत देवांगन के प्रति अभद्रता पूर्ण आपत्तिजनक पोस्ट किया जाता था, उसको 24-24घंटे ड्यूटी करवाना,उससे पैसा का मांग करना, उसके मोबाइल पर्स टबलेट को छीन लिया जाता था,शाररिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित की पूरी घटना चक्र परिवार के बीच रख कर मेडिकल कॉलेज नही जाने से मना किया था लेकिन परिवार वालो ने दिलासा के साथ पुनः भेज  दिया।और अंततः जूनियर डॉ ने प्रताड़ना के वजह से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली,इस मामले में भा.द.वि की धारा 306,34 के तहत सलमान खान,विकास दुवेदी,अमन गौतम,अभिषेक गेमें,शुभम सिंदे के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया गया है लेकिन दोषी बाहर घूम रहे शासन प्रशासन ध्यान नही दे रही पुलिस प्रशासन जबलपुर मौन है,जिस पर प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ने अपना आक्रोश दर्ज कर ज्ञापन सौंपा एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की यदि छत्तीसगढ़ के लाल जूनियर डॉ भागवत को न्याय नही मिलता तो पूर्ण प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ उग्र आंदोलन करने लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जवाबदेही मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकार की होगी इसी आक्रोशित कड़ी में जिला अध्यक्ष मुकेश जांगड़े,राजकुमार धारिया,अनुराम पलांगे,कार्य.अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जांगड़े की अगुवाई में ज्ञापन जिला मुख्यालय कॉलेक्ट्रेड परिसर में सौंपा गया जिमसें प्रदेश सलाहकार विजेन्द्र पाल सतरंज,प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद मनहर,प्रदेश महासचिव चमन बनर्जी,प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र बंजारे,प्रदेश मीडिया प्रभारी करन अजगल्ले ,जिला उपाध्यक्ष (अजाक्स), विजय मनहर,सरगुजा संभाग अध्यक्ष संजय सायसेरा,राकेश जिला सचिव,  सचिन निराला , जिला सचिव सूरज टण्डन ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा, रवि कुमार पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष,  संदीप मनहर जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष,संजू लहरे ब्लाक मीडिया प्रभारी मालखरौदा , लक्ष्मण, राजकुमार भारद्वाज हसौद ब्लॉक अध्यक्ष, हरीश खाण्डे ब्लॉक सचिव अकलतरा,  ओमप्रकाश सोनवानी अकलतरा, भीषण देव सोनवानी जिला महासचिव तुलाराम मनहर शिवा सुनहरे विजेंद्र कुमार दिलेश्वर कोटवार,  अमर लहरें निलेश कुमार बंजारे,  मयंक ज्योति राघवेंद्र नारंगी रजनी ओमकार चन्द्र  इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!