May 11, 2024

स्थानीय परम्पराओं के साथ 21 वीं सदी की आवश्यकता के अनुरूप श्रेष्ठ पालकत्व पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन

रायपुर. एससीईआरटी शंकरनगर रायपुर में दिनांक 21 से 23 तक राज्य स्तरीय आंखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व कार्यक्रम अंतर्गत सामग्री निर्माण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया | कार्यशाला के समापन के अवसर पर संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा द्वारा राज्य भर से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा 3 दिनों में तैयार की गई सामग्री का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण की जानकारी ली गई तथा किए गए कार्यों की सराहना की | उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में हम जल्द से जल्द इस सामाग्री में स्थानीयता का अधिकाधिक  समावेश करते हुए इसे और कैसे प्रभावी रूप में पालको तक ले  जा सकते  हैं  | उन्होंने प्रतिभागियों को तैयार किये जाने वाले मैनुअल को लेकर व्यवहारिक और प्रभावी सुझाव भी दिया | इस कार्यशाला में यूनिसेफ की शिक्षा सलाहकार छाया कुंवर ने सभी समूहों द्वारा किये गए कार्यों को ध्यानपूर्वक सुना तथा इसमें और क्या बेहतर जोड़ा जा सकता है इस पर प्रकाश डाला |

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सदस्य मंजीत कौर बल ने कार्यशाला में प्रतिभागियों के साथ चर्चा करते हुए सबका ध्यान इस दिशा में आकृष्ट किया कि आदिवासी अंचल व ग्रामीण क्षेत्र के पालको के पास पारम्परिक ज्ञान का अपार संपदा होती है , लेकिन उनके बच्चें इससे अनभिज्ञ होते है| हमें मैनुअल में ऐसी सामग्री देने का प्रयास करना चाहिए जिसमें स्थानीयता के साथ सहज प्रश्नों के माध्यम से पालक अपने बच्चों को अपने स्थानीय ज्ञान से परिचित करा सके और दोनों के बीच  सहज अंतर कम हो और बच्चे नई चीजो के साथ-साथ पारम्परिक कार्यों का ज्ञान भी हासिल कर सके |  राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक दिनेश कुमार टांक ने सम्पूर्ण कार्यशाला के व्यवस्थित क्रियान्वयन में अहम योगदान दिया तथा विषय विशेषज्ञों को सरलता के साथ कठिन विषयों के प्रस्तुतीकरण के लिए प्रेरणा दी | योजना सलाहकार डॉ.मनीषा वत्स एवं विकास सिंह भदौरिया ने 3 दिवसीय कार्यशाला के क्रियान्वयन को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया | कार्यशाला में एससीईआरटी से एक.के.सारस्वत,सुनील मिश्रा का अहम योगदान रहा |  राज्य के विभिन्न जिलों से श्रेष्ठ पालकत्व के क्ष्रेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी शिक्षाविदो,बाल मनोवैज्ञानिकों,यूनिसेफ,रूम टू रीड, सीएलआर , इंडा एक्शन  के प्रतिनिधियों व अन्य संस्थाओं के स्त्रोत व्यक्तियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी | आभार प्रदर्शन चुन्नीलाल शर्मा द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भिलाई चरौदा की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों पर जताया भरोसा
Next post अबुझमाड़ के लोग अब सड़क बनने से मोटर सायकल और कार की करेंगे सवारी
error: Content is protected !!