डोनाल्ड के अड़ियल रुख के कारण दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई रद्द
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन (Democratic candidate Joe Biden) के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) रद्द कर दी गई है. ट्रंप के कोरोना (CoronaVirus) पॉजिटिव होने की वजह से आयोजक डिबेट को वर्चुअल करना चाहते थे, लेकिन ट्रंप ने इससे इनकार कर दिया था. ऐसे में आखिरकार आयोजकों को डिबेट को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा.
अंतिम डिबेट पर फोकस
कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (CPD) ने एक बयान जारी करके अपने फैसले की जानकारी दी. CPD ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि 15 अक्टूबर को कोई डिबेट नहीं होगी और हम 22 अक्टूबर को होने वाली अंतिम बहस की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. CPD ने आगे कहा है कि दोनों उम्मीदवार 22 अक्टूबर की बहस में भाग लेने के लिए सहमत हो गए हैं. यह डिबेट कोरोना टेस्ट, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.
टीम ट्रंप ने उठाये सवाल
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व वाले CPD के इस फैसले पर सवाल उठाये हैं. ट्रंप के चुनावी कैंपेन के प्रवक्ता टिम मुर्टाग (Tim Murtaugh) ने कहा, ‘राष्ट्रपति डिबेट से पहले पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे और वह इसके लिए तैयार भी हैं. ऐसे में प्रेसिडेंशियल डिबेट को रद्द करने का कोई कारण समझ नहीं आता’.
बिडेन ने साफ किया था रुख
ट्रंप कोरोना संक्रमित होने के बावजूद कई बार डिबेट में शामिल होने की इच्छा जाता चुके थे, लेकिन जब वर्चुअल डिबेट की बात कही गई तो उन्होंने इनकार कर दिया. इससे पहले, जो बिडेन ने साफ किया था कि यदि डोनाल्ड ट्रंप बहस से पहले पूरी तरह ठीक नहीं होते, तो डिबेट आयोजित नहीं की जानी चाहिए. बिडेन ने कहा था कि मैं ट्रंप के साथ बहस में भाग लेना चाहता हूं, लेकिन सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए.
आगे बढ़ाने की थी कोशिश
ट्रंप की तरफ से यह भी प्रयास किये गए थे कि डिबेट की तिथि में परिवर्तन कर दिए जाएं. डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन मैनेजर बिल स्टीफन ने कहा था कि टाउन हॉल में होने वाली डिबेट को 15 के बजाये 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाना चाहिए. इसी तरह, तीसरी डिबेट को थोड़ा आगे बढ़कर 29 अक्टूबर को किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.