ताइवान टाइम्स ने इस तस्वीर को बनाया ‘फोटो ऑफ द डे’, लिखा – श्रीराम ने ‘ड्रैगन’ को मारा


नई दिल्ली. लद्दाख में LAC पर चीन और भारत के बीच हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इस घटना से न केवाल भारत में रोष है बल्कि चीन के खिलाफ दुनियाभर से आवाजें उठ रही हैं. ताइवान और हांगकांग के लोग भी भारत का समर्थन कर रहे हैं. और इस बात का सबूत हैं सोशल मीडिया पर आने वाली प्रतिक्रियाएं. Twitter पर बड़ी संख्या में हांगकांग और ताइवान के लोगों ने भारत के प्रति अपने समर्थन जाहिर किया है.

एक तस्वीर हांगकांग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म lihkg और ट्विटर पर वायरल हो गई जिसमें भगवान राम को चीन के ड्रेगन की तरफ निशाना लगाते हुए दिखाया जा रहा है. और लिखा हुआ है ‘We conquer, we kill’ (हम जीतते हैं, हम मारते हैं) इस तस्वीर को ताइवान के एक प्रमुख अखबार ताइवान टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया और इसे ‘फोटो ऑफ द डे’ कहा. इसके बाद ये तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई. इस वायरल तस्वीर को भारतीय मूल के ही एक डिजाइनर ने 24 घंटे में तैयार किया है और हांगकांग से लेकर ताइवान तक ये तस्वीर वायरल है और भारत के प्रति समर्थन की एक मिसाल पेश करती है.

बता दें कि ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है, लेकिन ताइवान खुद को चीन का हिस्सा नहीं मानता. ताइवान को वह खुद में मिलाने के लिए सैन्य कार्रवाई की धमकियां देता रहता है. ताइवान को डराने के लिए लड़ाकू विमान भेजता है. वहीं चीन ने हॉन्ग कॉन्ग पर नया सुरक्षा कानून जबरदस्ती थोपने की कोशिश की है.  ट्विटर पर HoSaiLei नाम के हॉन्ग कॉन्ग निवासी ने लिखा है कि मैं हांगकांग के एक नागरिक के रूप में भारत के लोगों का समर्थन करता हूं, और मुझे विश्वास है कि मेरे साथी भी आपके साथ होंगे. हांगकांग की Fiona लिखती हैं कि आपराधिक चीनी शासन के खिलाफ लड़ने में भारत का समर्थन करें. चीनी नेता ठग और अपराधी हैं. हांगकांग के लोग ये जानते हैं और ताइवान को भी पता है. दुनिया भी इसके बारे में जानती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!