तालापारा के तैबा चौक में नाले के उपर बनाई 16 पक्की दुकानों को महापौर ने तोड़वाया
बिलासपुर. बारिश में जाम नालियों की सफाई कराने पहंचे महापौर रामशरण यादव शहर के तालापारा के तैबा चौक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां 16 से अधिक दुकानदारों ने नाली के ऊपर स्लैब पर पक्का निर्माण कर दुकानें बना ली थीं। जिसके कारण मस्जिद और आसपास के घरों के अंदर पानी घुस गया था। शनिवार को महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन तैबा चौक तालापारा पहुंच कर नाले के उपर पक्का निर्माण किए हुए पान ठेलो ,मटन दुकानों सहित 16 दुकानो को जेसीबी से तोड़वा दिया। और जाम नालियों की सफाई कराई। दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी भराव की शिकायत मिली थी। जिसके बाद महापौर रामशरण यादव बरसते पानी में शहर का भ्रमण कर पानी भरने का कारणों का पता लगाते रहें। इस दौरान उन्होंने देखा कि तालापारा के तैबा चौक से गुजरने वाले नालें के उपर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर पक्के स्लैब का निर्माण करा लिया था। ऐसे में वहां नाले की सफाई ही नहीं हो पा रही थी। लिहाजा यहां कचरा जाम होने से नाले का पानी सड़को मस्जिद और आस पास के घरों तक में घुस गया था। शनिवार को महापौर रामशण यादव ने इस नाले के उपर अवैध कब्जा कर बनाई गई 16 दुकानों को जेसीबी से तोड़वा दिया।और जाम नाले कि सफाई कराई।
शहर में इन जगहों पर ऐसी ही कार्यवाही की तैयारी
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि शहर के ज्यादातर नालों के उपर अवैध कब्जा कर दुकानें बना ली गयी हैं। जिसके कारण यहां सफाई नहीं होने के कारण कचरा फंस जाता है। और नाला जाम हो जाता है ऐसे में अब इन जगह को चयनित कर कार्रवाही कराई जाएगी। निगम के अधिकारियों को इसके बाद श्रीकांत वर्मा मार्ग से लेकर मोतीलाल पेट्रोल पंप तक नालों के उपर स्लैब में कब्जा कर दुकानें बनायी गयी हैं। उन्हे भी तोड़ने के लिए कहा गया है।