तालाब में नहाने गए व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत

बिलासपुर. तालाब में नहाने गए एक व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।घटना की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।वही सूचना पर पहुँची पुलिस तालाब में शव की तलाश गोताखोरों से करा रही है। घटना सकरी क्षेत्र के घुरू की है।घुरु में रहने वाला मनोज यादव अपने भतीजे भोलू यादव के साथ आज सुबह निकला था, दोनों तालाब में नहाने उतरे, लेकिन नहाते वक्त मनोज ज्यादा गहराई में चला गया।जिसके कारण वह पानी मे डूब गया। तालाब में नहा रहे लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस होमगार्ड के गोताखोरों के जरिये मृतक का शव तलाश कर रही है। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी जिसके कारण तालाब के आसपास लोगो की भीड़ लग गई। आसपास के लोगो के मुताबिक मृतक मनोज शराब के नशे में था। शायद इसी वजह से तालाब में गहरे पानी में जाने के बाद वह तैरकर वापस नही आ सका। और उसकी मौत हो गई, बहरहाल सकरी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।