July 26, 2019
तिफरा ओवरब्रिज से लेकर हाईकोर्ट मार्ग तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बिलासपुर.शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से यातायात पुलिस बिलासपुर , द्वारा तिफरा ओवर ब्रिज से हाईकोर्ट रोड एवं विशेष रूप से हाईटेक बस स्टैंड के सामने और अंदर वाली रोड में अतिक्रमण हटाया गया एवं प्रभावी ढंग से अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की गई । इसके साथ ही मुख्य मार्ग में आवारा पशुओं को कॉउ कैचर के माध्यम से सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ने हेतु प्रबंध किया गया। इस अतिक्रमण कार्यवाही का नेतृत्व स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इरफान उल रहीम खान कर रहे थे ।इनके साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण ,दस्ते के वाहन ,यातायात के दोनों क्रेन मोबाल वाहन एवं बोदरी सीएमओ भोलाराम ठाकुर इस संयुक्त अभियान में शामिल रहे। यातायात थाना तिफरा के प्रभारी निरीक्षक कुशवाहा एवं जवान इस कार्यवाही में रहे।